
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करैला के मास्टर पर धर्म परिवर्तन कराने का लगा आरोप स्कूल के क्षात्रों ने खोली पोल
शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करैला के मास्टर पर छात्रों ने धर्म परिवर्तन कराने के लिए फोर्स करने का लगाए आरोप मामला पहुंचा जिला कलेक्टर कार्यालय छात्रों ने लिखित आवेदन पुलिस अधीक्षक सिंगरौली को दी
और कलेक्टर सिंगरौली गौरव बैनल को विद्यालय के छात्रों ने लिखित पत्र देकर शिक्षक पर गम्भीर आरोप लगाया और DEO और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर कारवाही की मांग किया छात्रों का कहना है कि हम सब लोगों को पढ़ाने की जगह धर्म परिवर्तन करने कों मजबूर किया जा रहा है हम सब छात्र मिल कर जिला सिंगरौली के शासन प्रशासन और कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को दिया पत्र देखना है कि क्या कार्यवाही होती है
सिंगरौली
सनोज कुमार बैस







