A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

सृजन कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों कि सहभागिता और जागरूकता का उदाहरण

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। पुलिस विभाग सागर एवं युवा विकास मंडल द्वारा सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें विशेष सहभागिता में कराटे ट्रेनर श्रीमती रीमा दागी एवं उप निरीक्षक श्रीमती ज्योति राजपूत (पुलिस विभाग) शामिल रहे।सागर जिले में चल रहे “सृजन कार्यक्रम” के अंतर्गत सामुदायिक पुलिसिंग का सातवां दिन विविध गतिविधियों और बच्चों की सक्रिय सहभागिता के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन हुलासी राम मुखारिया कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, सदर, सागर में किया गया, जिसमें स्थानीय छात्राओं ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया।इस दिन का मुख्य उद्देश्य बच्चों द्वारा पिछले आठ दिनों में प्राप्त ज्ञान और प्रशिक्षण की पुनरावृत्ति (रीकैप) करना था। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा माता अहिल्या जयंती के अवसर पर एक जागरूकता रैली से हुई, जो शाला परिसर से प्रारंभ होकर कैंट थाना तक निकाली गई। इस रैली ने सामाजिक एकता, महिला सशक्तिकरण और कानून के प्रति जन-जागरूकता का संदेश दिया।रैली के उपरांत बच्चों को बाल मित्र थाना,थाना कैंट की सैर करवाई गई, जहाँ उन्होंने थाना परिसर में स्थापित वॉल पेंटिंग का उद्घाटन किया। यह वॉल पेंटिंग युवा विकास मंडल के सहयोग से बनाई गई थी, जो बच्चों की रचनात्मकता और सामाजिक विषयों के प्रति सजगता का परिचायक बनी। इस अवसर पर थाना कैंट प्रभारी रोहित डोंगरे द्वारा बच्चों को थाना परिसर में पुलिस कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। साथ ही, बच्चों के लिए नाश्ते की व्यवस्था की गई और सभी प्रतिभागी बच्चों को स्मृति स्वरूप उपहार भेंट किए गए। सागर पुलिस एवं युवा विकास मंडल का यह संयुक्त प्रयास बच्चों में सामाजिक जिम्मेदारी, आत्म-रक्षा, एवं कानून के प्रति जागरूकता पैदा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हो रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!