

धार जिला ब्युरो गोपाल मारु रावडिया की रिपोर्ट।धार।।बदनावर तहसील के किशनपुर पंचायत के सरपंच भीमा भूरिया ने बताया कि स्वर्गीय वरिष्ठ समाजसेवी एवं राजनीतिक पूर्व विधायक राजा प्रेम सिंह दत्तीगांव की 23 वी जन्म जयंती पाजापाड़ा में 04 जून को मनाया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे प्रारंभ होगा जिसकी तैयारी को लेकर पाजापाडा मे बुधवार 28 अप्रैल को एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें भाजपा के जिला मंत्री एवं जिला पंचायत सदस्य विक्रम पटेल, भाजपा के युवा नेता एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन डोड, भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष व मौसार सरपंच दिलीप सिंह डोडिया, ग्राम पंचायत सचिव मनोज बैरागी, रोज़गार सहायक मोहन भूरिया व ग्रामवासी मौजूद थे धार जिला की राजनीति में दत्तीगांव का प्रभाव,धार ज़िले में स्वर्गीय राजा प्रेम सिंह दत्तीगांव का प्रभाव राजनीतिज्ञ एवं समाज सेवी के रूप में समर्पित जीवन रहा है आम व्यक्ति की समस्या एवं काम को लेकर तैयार रहना,आमजन की सेवा करना उनके व्यक्तित्व का महत्वपूर्ण पहलू रहा हैकार्यक्रम रूपरेखा,
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में स्वर्गीय दत्तीगांव के जीवन पर आधारित विभिन्न अनछुई बातें पर वक्ताओं द्वारा प्रकाश डालेंगे व उनके किये गए समाज सेवा के कार्यों को याद किया जाएगा एवं श्रद्धांजली अर्पित करें।
कार्यक्रम में इनके शामिल होने की संभावना,
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजनता बदनावर विधानसभा व धार जिले के भाजपा नेता, कार्यकर्ता शामिल होंगे। जिसमें पूर्व विधायक व प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, भारत सरकार में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, धार ज़िले के शहरी क्षेत्र जिला भाजपा अध्यक्ष नीलेश भारती, ग्रामीण क्षेत्र भाजपा जिलाध्यक्ष चंचल पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार मेंडा आदि अनेक वरिष्ठ एवं कनिष्ठ भाजपा नेताओं के शामिल होने की संभावना है । कार्यक्रम को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा आह्वान किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण शामिल हो एवं कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करें।






