A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेखरगोनताज़ा खबर

स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 14बच्चो का भोपाल के लोहाटी अस्पताल मे नि :शुल्क सर्जरी के लिए चिन्हित किया

 

 

खरगोन :-स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जिला चिकित्सालय खरगोन में 21 नवंबर को कटे होंठ, फटे तालू से ग्रसित बच्चों के निवारण शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे में आरबीएसके के जिला समन्वयक  विनोद पंवार ने बताया कि खरगोन जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से आरबीएसके टीम द्वारा बच्चों को चिन्हित कर लाया गया है । इसमें कुल 25 बच्चो का पंजीयन किया गया है । इनमें से 14 बच्चों की भोपाल के लाहोटी अस्पताल मे सर्जरी स्माईल ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत की जाएगी! इन बच्चों की होगी सर्जरी शिविर में कोटला खेड़ी महेश्वर की कायरा, भीकनगांव के तनिष्क, गोराडिया की समीक्षा, बसंतपुर से रविराज एवं रेशमा, भीखन से दिव्या, कुंडापुरा से आदित्य, गोपालपुर से ललिता, पाचंबा से नंदिनी, भगवानपुरा से अरवी, उठावद से गुंजन, सोलना से मानव, कसरावद से माधुरी, नांदरी भगवानपुरा से आकाश तथा सपाटीया झिरन्या से आर्यन जैसे बच्चों की सर्जरी लाहोटी अस्पताल भोपाल में निशुल्क की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहनसिंह सिसोदिया ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जन्मजात विकृतियों जैसे दिल में छेद, आंखों का तिरछापन, आंखों में मोतियाबिंद, तिरछे पैर हाइड्रोसिफीलिस, स्पाइना बाईफीडा, श्रवण बाधित बच्चों की कॉकलियर इमलांट जैसे ऑपरेशन निःशुल्क किए जाते है। शिविर में डॉ. शुभम महाजन, डॉ विवेक पाटिल के साथ समस्त आरबीएसके टीम ने विशेष सहयोग प्रदान किया ।

खरगोन से प्रवीण यादव की खबर

Back to top button
error: Content is protected !!