
हाथरस शहर में चोरों के हौसले
इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वारदात को अंजाम देने से पहले न तो जगह देखते हैं और न ही कैमरे की परवाह करते हैं। ताज़ा मामला हाथरस गेट थाना क्षेत्र के इगलास रोड, नगला सड़क का है, जहाँ आधी रात को बंद मकान को निशाना बनाकर चोरों ने चोरी की कोशिश की।
रात का सन्नाटा और मकान के बाहर खड़ा गेट… चोरों ने पूरी ताकत लगाकर ताले तोड़ने की कोशिश की, लेकिन मजबूत ताले ने चोरों के सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया। गुस्से में आकर चोरों ने गेट में लात मारी, जिससे बाइक समेत जमीन पर औंधे मुँह गिर पड़े। ये नजारा देख कोई भी कह उठे – “चोरी करने निकले थे, खुद तमाशा बन गए।”
पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह चोर पहले ताले से जूझते रहे, फिर कैमरे तोड़कर सबूत मिटाने की कोशिश की। लेकिन इससे पहले ही पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इलाके के लोगों का कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने उन्हें सहमा दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
ताले भले न टूटे हों, लेकिन चोरी की कोशिश