
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। डीएम का औचक निरीक्षण: काम में लापरवाही देख भड़के जिलाधिकारी, सफाईकर्मी निलंबित।।
बस्ती मंडल, उत्तर प्रदेश।
संत कबीर नगर।। सरकारी काम में कोताही और जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करने वाले कर्मचारियों पर अब गाज गिरनी शुरू हो गई है। विकास खण्ड-सांथा के ग्राम पंचायत अठलोहिया में सफाई व्यवस्था की बदहाली देख जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया, जिसका नतीजा एक कर्मचारी के निलंबन के रूप में सामने आया है।
💫गंदगी देख बिफरे साहब
सोमवार (19 जनवरी 2026) को जिलाधिकारी द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में अठलोहिया गांव की सूरत बेहद बदहाल मिली। गांव की गलियां और नालियां गंदगी से बजबजा रही थीं, कूड़े के ढेर लगे थे और शौचालय भी दूषित पाए गए। ग्रामीणों ने डीएम के सामने अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि सफाईकर्मी श्री मंजेश्वर प्रसाद गांव में नियमित रूप से ड्यूटी पर नहीं आते हैं, जिससे गांव नारकीय स्थिति में तब्दील हो गया है।
💫तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई
जिलाधिकारी ने इस घोर लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए गहरा रोष व्यक्त किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना और अपने दायित्वों के प्रति यह स्वेच्छाचारिता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO) मनोज कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार:
👉सफाईकर्मी श्री मंजेश्वर प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
👉निलंबन की अवधि में उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
👉उन्हें कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है।
जांच के घेरे में लापरवाही
इस पूरे प्रकरण की अंतिम जांच के लिए सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), खलीलाबाद को जांच अधिकारी नामित किया गया है। प्रशासन की इस कड़ी कार्रवाई से विभाग के अन्य सुस्त कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। डीएम के इस कड़े तेवर ने साफ संदेश दे दिया है कि जनता की सेवा में लापरवाही बरतने वालों की अब खैर नहीं।

















