
जिला रिपोर्टर चित्रसेन घृतलहरे, वन्दे भारत/समृद्ध भारत, 18 सितम्बर 2025/कनकबीरा//पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे और डीएसपी अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी कनकबीरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की।मुखबिर की सूचना पर ग्राम छिचपानी, भालूपानी जंगल में घेराबंदी कर पुलिस ने एक आरोपी रवि अजगल्ले (28 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 100 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब (कीमत लगभग ₹10,000) जब्त की गई।पुलिस के अनुसार आरोपी शराब की बोरी जंगल से फॉरेस्ट बैरियर की ओर ले जा रहा था। इस दौरान उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।आरोपी के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी टीकाराम खटकर, प्रआर भीमसेन सिदार और जगदीश खूंटे की विशेष भूमिका रही।





