
* 5जनवरी सोमवार को मनाया जायेगा धन-धन श्री गुरू गोबिंद सिंह जी का प्रकाश दिवस… चरणजीत छाबड़ा*
Narwana. 5 जनवरी को धन-धन श्री गुरू गोबिंद सिंह महाराज जी का प्रकाश पर्व है पहली बार पंजाबी चौक स्थित गुरुद्वारा टिकाना बाबा बंदा सिंह बहादुर गुरुद्वारे में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा । इस पवित्र दिवस के उपलक्ष में 28 दिसंबर से 4 जनवरी तक प्रभात फेरी निकाली जा रही है । यह जानकारी प्रधान चरणजीत छाबड़ा ने देते हुए बताया कि 5 जनवरी को सुबह 10 बजे से ग्रंथि के द्वारा शब्द कीर्तन किए जाएंगे एवं गुरू जी के इतिहास के बारे मे अवगत कराया जायेगा
इसके उपरांत अरदास करने के बाद देग व लंगर प्रसाद संगत मे वितरित किया जाएगा ।



