
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़/समृद्ध भारत डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर चित्रसेन घृतलहरे, 09 सितम्बर 2025/सरसींवा //आबकारी एक्ट के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 76 नग हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के पास से अवैध शराब के साथ परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 09.09.2025 को वारंटी पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चोरभट्ठी की ओर से एक व्यक्ति ग्राम बम्हनपुरी की ओर हीरो HF डीलक्स मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 11 AS 2847) से अवैध कच्ची महुआ शराब परिवहन कर रहा है। सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ ग्राम जोगेसरा बाजार चौक मेन रोड में घेराबंदी की गई।
थोड़ी देर बाद मुखबिर के बताए हुलिये का व्यक्ति मोटरसाइकिल सहित पहुंचा जिसे रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विजय कुमार बंजारे पिता स्व. भगऊ राम बंजारे, उम्र 33 वर्ष, निवासी बम्हनपुरी थाना सरसींवा बताया। आरोपी की मोटरसाइकिल की डिक्की की तलाशी लेने पर 76 नग पारदर्शी झिल्ली के पाउच, प्रत्येक में 180-180 एमएल हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब कुल 13.680 लीटर (कीमत 2,700 रुपये) बरामद हुई। साथ ही परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल कीमत 40,000 रुपये को भी जप्त किया गया। जप्त मशरूका की कुल कीमत 42,700 रुपये आंकी गई है।
आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।