A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेअलीगढ़उत्तर प्रदेश
Trending

मण्डलायुक्त 08 अप्रैल को एटा व 09 अप्रैल को जनपद अलीगढ़ में करेंगी निरीक्षण व बैठक

जिला संवाददाता

मण्डलायुक्त 08 अप्रैल को एटा व 09 अप्रैल को जनपद अलीगढ़ में करेंगी निरीक्षण व बैठक

मण्डलायुक्त चैत्रा वी 0 एवं पुलिस महानिरीक्षक शलभ माथुर द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 एवं आगामी त्योहारों की तैयारियों की समीक्षा के लिए 08 अप्रैल को जनपद एटा एवं 09 अप्रैल को जनपद अलीगढ़ का भ्रमण किया जाएगा । अपर आयुक्त भगवान शरण ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मण्डलायुक्त 08 व 09 अप्रैल को क्रमशः जनपद एटा में पूर्वान्ह 11:30 बजे से एवं अलीगढ़ में अपरान्ह 3:15 बजे से बल्नरेबिल , क्रिटीकल , संवेदनशील मतदान केंद्रों , सीपीएमएफ के ठहरने के स्थान एवं स्ट्रांग रूम का स्थलीय निरीक्षण के उपरान्त कलैक्ट्रेट सभागार में डीएम , एसएसपी , एडीएम , सभी सीओ , थाना प्रभारी एवं चुनाव से संबंधित सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगीं ।

Back to top button
error: Content is protected !!