
कानपुर में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 133 वी० पूर्ण तिथि बड़ी धूम – धाम से मनाया गया क्षेत्रीय समाज सेवक शोभित आनंद ने बाबा साहब के बारे में सभी युवाओं को संबोधन किया “भारतीय संविधान के रचयिता, समाज सुधारक और महान नेता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव महू में हुआ था। बाबासाहब नाम से लोकप्रिय भीमराव अंबेडकर स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माता थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम अर्पित कर दिया था। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर समाज में दलित वर्ग को समानता दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। अंबेडकर के विचारों ने लाखों युवाओं को प्रेरित किया और उनके विचारों पर चलकर कई युवाओं की जिंदगी बदल गई ” इस मौके पर,कटरा हरजिंदर नगर पार्षद नरोत्तम कुमार क्षेत्रीय पार्षद उपस्थित रहे।







