जिला हेड आवेश अंसारी
गोंण्डा पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा लोकसभा निर्वाचन- 2024 को जनपद में शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के दृष्टिगत उपस्थित रहने वाले पैरा मिलिट्री फोर्स व पुलिस फोर्स व होमगार्ड के ठहरने के लिए किए जा रहे प्रबंधों का लिया गया जायजा
अर्द्धसैनिक बल/वाह्य जनपदों से आने वाले पुलिस बल व होमगार्डों के लिए पानी, शौचालय, बिजली, पंखें, जनरेटर आदि मानक के अनुरूप मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए आज दिनाकं 18.04.2024 को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जनपद गोण्डा में पाँचवे चरण 20 मई को प्रस्तावित लोकसभा समान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के दृष्टिगत 22 कम्पनी अर्द्धसैनिक बल(CAPF), 01 कम्पनी व 01 प्लाटून पी0ए0सी0, वाह्य जनपदो से आने वाले पुलिस बल (उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी) व होमगार्डो के ठहरने के लिए किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लिया गया तत्पश्चात् फोर्स को ठहरने हेतु आवासिय व्यवस्था, मानक के अनुरूप पानी, शौचालय, बिजली (बिजली जाने पर वैकल्पिक व्यवस्था जनरेटर, इनवर्टर), साफ सफाई आदि मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
महोदय द्वारा बताया गया कि जनपद गोण्डा में पाँचवे चरण का मतदान 20 मई को होना प्रस्तावित है। चुनाव की तैयारियां गोण्डा पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्ण कर ली गयी है और करीब 1665 मतदान केन्द्र जनपद गोण्डा में बनाये गये है। इन सभी मतदान केन्द्रों को 197 सेक्टर में बाटा गया है। जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ सेक्टर पुलिस अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। जनपद में कुल 29 जोन बनाये गये है, जिसमें जोनल पुलिस अधिकारी नियुक्त किये गये है। इनके द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए मतदान केन्द्रों की समीक्षा की गयी है और मानकों के अनुरूप उनके संवेदनशीलता को चिन्हित किया गया है। इस प्रकार कुल 240 संवदेनशील मतदान केन्द्र चिन्हित किये गये है। जिन पर चुनाव के दिन अतिरिक्त फोर्स लगाया जायेगा। उसके अतिरिक्त वतर्मान में सिविल पुलिस व पी0ए0सी0 द्वारा लगातार रूट मार्च/एरिया डॉमिनेशन की कार्यवाही की जा रही है और इन संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसके अतिरिक्त चुनाव के दृष्टिगत कुल 22 नये अपराधियों की हिस्ट्रीशीट पुलिस द्वारा खोली गयी है। कुल 45 अभियुक्तो के विरूद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही गोण्डा पुलिस द्वारा की गयी है। इसके अतिरक्त अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चलाते हुए करीब 3250/- लीटर अवैध शराब पुलिस के द्वारा जब्त की गयी है तथा 230 अभियुक्तों के विरूद्ध जो अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त थे उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की गयी है। इस प्रकार सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही । सोशल मीडिया सेल द्वारा लगातार सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप ग्रुप आदि) की निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार के आपसी सौहार्द खराब करने वाले वीडियो, आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट/शेयर करने वालों के विरुद्ध गोंडा पुलिस द्वारा कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।