
मैहर नगर में कल रात 16वर्षीय किशन बेलदार का शव मिलने से सनसनी फैल गई,मृतक के परिजनों ने बताया मोहम्मद नावेद, इमरान, नसिफ अल्ला रख्खा के द्वारा पूर्व दिनों मारपीट की गई थी जिसकी एफआईआर मैहर थाने में दर्ज है, उनके द्वारा लगातार समझौता करने का दवाब बनाया जा रहा था उन्ही के द्वारा घटना को अंजाम दिया जा सकता है, मृतक परिवार के लोगो ने घटना की जानकारी विहिप नेता महेश तिवारी को दी मौके में पहुंचे विहिप नेता ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया और संदेहियो की जांच कर कार्यवाही कि मांग की,पुलिस अधिकारियों ने कुछ लोगो के बयान लेकर कहा मेडिकल रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी|










