
सीकर. सीकर के धोद थाना क्षेत्र में मर्चेंट नेवी में नौकरी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। युवक के भाई को नौकरी लगवाने के नाम पर परिचित ने ही ठगी कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सरवड़ी निवासी विकास कुमार ने धोद थाने में रिपोर्ट दी कि 20 अक्टूबर 2023 को परिचित योगेश कुमार निवासी बेरी जतनपुरा (डीडवाना) उसे गांव में मिला। जिसने कहा कि आपके छोटे भाई को मैं मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवा दूंगा। उसके बदले में 5 लाख रुपए लगेंगे। योगेश की बातों में आकर विकास कुमार ने 4.90 लाख रुपए उसे दे दिए। लेकिन योगेश ने विकास कुमार के भाई को नौकरी नहीं लगवाई। जब विकास कुमार परिचित योगेश के घर गया और योगेश के पिता रामकुमार को यह बात बताई तो उन्होंने कहा कि तुम मुझे 2 लाख रुपए और दो, मैं तुम्हारे भाई को नौकरी लगवा दूंगा। विकास कुमार ने 2 लाख रुपए देने से मना कर दिया तो रामकुमार ने विकास कुमार को कहा कि तुम मेरे बेटे योगेश के कोई पैसे नहीं मांगते हो। दोबारा मेरे घर पर आए तो जान से मार दूंगा। अब धोद थाना पुलिस में योगेश के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।







