
- पीलीभीत – जनपद से भाजपा के दो – दो मन्त्री होते हुए चरमराई बिजली आपूर्ति व्यवस्था दिल पर दिन चरमराती जा रही है । अकुशल कर्मियों के रहते उत्पन्न दोष को सुधारने में आशा से कहीं अधिक समय लग जाता है जिससे जनता त्राहि त्राहि कर उठती है। आखिर ! कुशल मज़दूर क्यों नहीं लगाये जाते ..?



