
स्थान डग
जिला झालावाड़ राजस्थान
रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम
स्लग,= कावड़ियों का जत्था जगदीश पुरा से क्यासरा के लि पैदल रवाना हुआ कावड यात्रा का जगह जगह हुआ स्वागत

एंकर = , पुर्व सरपंच के तत्वावधान में कावड़ यात्रियों का जत्था जगदीशपुरा से महिलाएं सर पर जल से भर कर कलस व नारेल ले कर श्री कायावर्णेश्वर महादेव के लिए रवाना हुई, ,
वी ओ = जगदीशपुर ग्राम पंचायत के सभी ग्रामों की एक संयुक्त कावड़ यात्रा जिसमें महिलाएं सर पर कलश व नारेल लेकर , पुरुष ,बच्चे डीजे की थाप पर नाचते गाते व भोले के जयकारे लगाते हुए पूर्व सरपंच गोविंद सिंह के नेतृत्व में विशाल कावड़ यात्रा डग पहुंची ,जहां पर जगह-जगह यात्रा का गौशाला पर पप्पू सिंह डीलर पिपलिया कला, तूफान सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष, गोविंद सिंह मंडल अध्यक्ष , सूर्य प्रकाश पूर्व सरपंच पिपलिया खूर्द, ग्राम पंचायत डग सरपंच राजेंद्र सिंह , प्रधान प्रतिनिधि व सुसनेर विधायक भेरू सिंह परिहार चेतराज गहलोत भवानी मंडी,ने स्वागत किया , डग के समीप स्थित श्री कायावर्णेश्वर महादेव मंदिर क्यासरा पैदल पहुंचकर
जलाभिषेक कर क्षेत्र एवं प्रदेश के सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना कर
यात्रा का समापन हुआ




