सिद्धार्थनगर 

जिला स्तरीय उद्योग बन्धु, व्यापार बन्धु एवं एमओयू की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

जिलाधिकारी ने ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को निवेश करने के लिए प्रेरित करने का जिम्मेदार अधिकारियों को दिया निर्देश

सिद्धार्थनगर. जिला स्तरीय उद्योग बन्धु, व्यापार बन्धु एवं एम.ओ.यू. की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डा० राजा गणपति आर० की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा० राजागणपति आर० द्वारा पिछली बैठक की कार्यवृत्ति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी डा० राजा गणपति आर० ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि जिन लोगों द्वारा एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किये गये है उनसे सम्पर्क करके उनकी समस्याओं का समाधान करायें तथा ज्यादा से ज्यादा निवेश करने के लिए प्रेरित करे। जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को उसके निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को रोजगार सृजन योजना, हेतु शासन से प्राप्त लक्ष्य को पूर्ण करने तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों के आवेदन को अधिक से अधिक कराने का निर्देश दिया गया। अधि0 अभि0 विद्युत को निर्देश दिया कि जहाँ पर जर्जर तार बदलने हैं कार्य में तेजी लायें तथा व्यापारियों के नये कनेक्शन की आवश्यक्ता है उनको जल्द से जल्द कनेक्शन उपलब्ध करायें। उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि व्यापारियों की समस्याओं का सम्बंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर निस्तारण करायें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पर्यटन विभाग को निर्देश दिया कि जो उद्यमी पशुपालन व पर्यटन के क्षेत्र में एम0ओ0यू0 किया है उनसे सम्पर्क कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करायें। निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणो का संबंधित विभाग को निस्तारित कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जो भी प्रोजेक्ट लेता है उसकी सब्सिडी समय से उसके बैंक खाते में प्रेषित कराये। दुग्ध विभाग पशुपालन विभाग, एमएसएमई, उद्यान विभाग, पर्यटन विभाग, प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद आदि के संबंध में व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर उसके शीघ्र निस्तारण हेतु संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० रजत कुमार चौरसिया, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, उपायुक्त उद्योग, जिल उद्यान अधिकारी नन्हे लाल वर्मा, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 व अन्य सम्बंधित अधिकारी तथा व्यापारियों की उपस्थिति रही।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!