टाइटल : बढ़ती महंगाई और अपराध के खिलाफ, सीपीआई के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने शेखपुरा शहर में विरोध मार्च निकाला…
शेखपुरा…
खबर विस्तार से…
शेखपुरा में दिन गुरुवार को सरकार के द्वारा बेतहाशा बढ़ती महंगाई और अपराध के खिलाफसीपीआई के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने शहर में विरोध मार्च निकाला. साथ ही सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. जबकि भारत के पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला भी फुका गया.
* आपको बताते चले की पार्टी कार्यालय से नारा लगाते हुए जुलूस के शक्ल में शहर के पटेल चौक, कटरा चौक,खाड पर, होते हुए बड़ी संख्या में किसान मजदूर छात्र नौजवान महिलाएं चांदनी चौक पहुंचे. जहां संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष पहुंचकर आंदोलनकारी ने पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फुका. शेखपुरा चांदनी चौक के बाद पार्टी के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे ने कहा कि भाजपा की सरकार जब से हिंदुस्तान में आई है. तब से पेट्रोल, डीजल,रसोई गैस मोबाइल रिचार्ज,दवाई,पढ़ाई,किसानों के खाद बीज में महंगाई. जनता के रोग और रोज जरूरतमंद चीजों में महंगाई जनता तंग और महंगाई से तबाह है.
* आपको बता दे कि उन्होंने कहा कि दूसरी तरह देश के अंदर अपराध की गतिरोध बढ़ते जा रही है. इस पर केंद्र और राज्य सरकार की कोई ठोस कदम नहीं उठाने से एक असक्षम साबित हो रही है. ऐसे जन विरोधी सरकार को देश में बने रहने जनहित में खतरा से खाली नहीं है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि आम जनमानस को गोल बंद होकर आंदोलन को जोरदार तरीके से लड़ने की जरूरत आ पड़ी है.
* दरअसल आम जनवादी मोर्चा के नेतृत्व में आने वाले दिनों में गांव-गांव में किसान, मजदूर, छात्र नौजवान और महिलाएं को संगठित कर आंदोलन किया जाएगा. इस आंदोलन में सहायक जिला सचिव गुलेश्वर यादव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्रभूषण प्रसाद, युवा नेता निधिश कुमार गोलू, और बड़ी संख्या में सीपीआई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : साइकिल सवार शिक्षक को हाईवे ने कुचला, मौके पर हुई मौत..
2,503