कुशीनगर। पडरौना के छावनी में हुये विवाद व पथराव मामले में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह का बयान सामने आया हैं। राधेश्याम सिंह ने कहा है कि किसी निर्दोष को जेल नहीं होनी चाहिए। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल आज पुलिस अधीक्षक कुशीनगर से मुलाकात करने भी पहुंचा था। एक बेगुनाह जेल न जाये। पडरौना के छावनी में दुर्गा प्रतिमा विवाद में हुई घटना में शामिल लोगों पर ही कार्यवाई हो लेकीन सबूतों के आधार पर हो बिना सबूत के एक भी व्यक्ति को जेल नही होना चाहिए।पूर्व मंत्री ने कहा अक्सर इस तरह के मामले में निर्दोष लोग भी जेल चले जाते है और अराजकता फैलाने वाले लोग बच जाते और आजाद घूमते है। पुलिस अधीक्षक से किसान नेता पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने मांग किया है कि सबूतों के आधार पर चिन्हित लोगों के ही ऊपर कार्यवाई हो निर्दोष लोग न फसे।
इस मौके पर पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह,सपा जिला अध्यक्ष सुकुरुल्लाह अंसारी मुन्ना यादव,पूर्व प्रत्याशी मोहन सिंह,विक्रमा यादव,बबलू यादव, अमीरुल्लाहअंसारी,बालेश्वर यादव,शाहिद लारी,आदि सपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
2,516