[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

कुशीनगर मेडिकल कालेज का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

कुशीनगर। शनिवार को मंडलायुक्त अनिल ढींगरा द्वारा जिला मुख्यालय स्थित निर्माणअधीन राज्य चिकित्सा मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा दो फ्लोर में बारी बारी से स्थित प्रत्येक कमरों तथा टीएनटी कक्ष, एसएनसीयू कक्ष,यूएसजी कक्ष,रेडियोलॉजी कक्ष, एमआरआई स्कैन एक्स-रे कक्ष,एक्स-रे कक्ष,कैजुअल्टी कक्ष,ऑपरेशन थिएटर, माइनर ओटी,ओपीडी क्षेत्र जनरल सर्जरी ओपीडी आदि का निरीक्षण कर यथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंडलायुक्त के द्वारा कार्यदाईं संस्था को यथाशीघ्र अवशेष निर्माण कार्य को पूर्ण कर हैंडओवर करने एवं अकेडमिक सेक्शन में गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदत्त करने व संबंधित अधिकारियों को यथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कार्यदायी संस्थान ने बताया की शीघ्र ही शेष कार्य पूर्ण हो जाएगा परंतु कमिश्नर ने कहा कि इसे नवंबर माह के अंत तक सभी अवशेष निर्माण कार्य को पूर्ण कर हैंडओवर करें। एकेडमिक क्षेत्र में चलने वाले पढ़ाई एवं दी जाने वाली शिक्षा के बारे में पूछताछ की गई। गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदत्त करने के निर्देश दिए।
आईसीयू,मिनी ऑपरेशन रूम,ओपीडी क्षेत्र अन्य जगहों का निरीक्षण किया निर्माण कार्य को प्रति संतोष व्यक्त किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज,सीडीओ गुंजन द्विवेदी,अपर जिलाधिकारी वि/ रा वैभव मिश्रा, सीएमओ डॉ0 सुरेश पटारिया, प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज राकेश शाही,सीएमस एच एस राय,के साथ सीएमएस सहित अन्य सभी संबंधित उपस्थित रहे।

[yop_poll id="10"]

कुशीनगर उत्तर प्रदेश

संवादाता- सोहराब अली मोo-9450456021
Back to top button
error: Content is protected !!