
महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
सतना। कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुरा में महिला की
संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, महिला के परिजन
हत्या की जता रहे आशंका, जांच में जुटी कोठी थाना
पुलिस, यादव परिवार की बताई जा रही है महिला।
मृतक नैना यादव उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार
जेठानी के लड़के ने ही अपनी चाची को उतारा मौत के घाट,
वहीं कोठी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है,








