Uncategorizedअन्य खबरेकृषिगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीदेशधनबादनई दिल्लीबोकारोमनोरंजनमौसमराजनीतिरामगढ़लाइफस्टाइलसरायकेला

डीसी ने मतदान सबंधी शिकायत के लिए गढ़वा विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए दूरभाष संख्या-7480918324 तथा भवनाथपुर एवं-डाल्टनगंज विधानसभा के लिए दूरभाष संख्या-7632920204 किया जारी

झारखण्ड विधान सभा आम निर्वाचन-2024 के दौरान पूरे गढ़वा जिले में विधि-व्यवस्था पर नजर रखने तथा चुनाव से संबंधित शिकायतों

संवाददाता अखिलेश विश्वझारखण्ड विधान सभा आम निर्वाचन-2024 के दौरान पूरे गढ़वा जिले में विधि-व्यवस्था पर नजर रखने तथा चुनाव से संबंधित शिकायतोंकर्मा गढ़वा से झारखण्ड विधान सभा आम निर्वाचन-2024 के दौरान पूरे गढ़वा जिले में विधि-व्यवस्था पर नजर रखने तथा चुनाव से संबंधित शिकायतों की प्राप्ति

एवं निष्पादन हेतु मतदान दिवस दिनांक 13 नवंबर 2024 को प्रातः 6:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में मतदान के दिन जानकारी प्राप्त करने / शिकायत दर्ज कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर के नियंत्रणाधीन 80-गढ़वा विधानसभा क्षेत्र एवं 77-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र (अंश) के लिए दूरभाष संख्या-7480918324 तथा 81-भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र एवं 76-डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र (अंश) के लिए दूरभाष संख्या-7632920204 अधिष्ठापित किया गया है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!