नागपुर-: महाराष्ट्र राज्य मे विधानसभा के चुनाव कल 20 नवंबर को मतदान संपन्न हो गया। मतदान मे जनता का उत्साह बना रहा । चुनाव आयोग के द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र राज्य मे कुल 65•11% मतदान हुआ है। पिछले कुछ सालों मे महाराष्ट्र मे विधानसभा मे से अधिक मतदान इस बार के हुए विधानसभा चुनाव मे मतदान हुआ। है। उपराजधानी नागपुर मे भी इस बार के विधानसभा चुनाव मे मतदान का प्रतिशत अधिक रहा है।
बुधवार 20 नवरात्र 2024 को महाराष्ट्र विधानसभा के सभी 288 सीटों के लिए मतदान हुआ। लोकसभा चुनाव के हिसाब से देखा जाय तो इस बार विधानसभा चुनाव मे जनता का उत्साह अधिक रहा। कल सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखने को मिला । नागपुर शहर मे भी मतदाताओ मे चुनाव को लेकर काफी उत्साह मे देखा गया । इस चुनाव मे मतदाताओ ने जिस तरह से मतदान किया है, परिणाम किस पक्ष मे जायेगा इसका पता शनिवार 23 नवंबर को ही चल पायेगा। विधानसभा चुनाव मे हुए मतदान से राज्य की दोनो गठबंधनों की बेचैनी बढ़ती नजर आ रही है। चुनाव संपन्न होने के बाद से दोनो गठबंधन के नेतागण अपनी अपनी सरकार बनने का दावा भी कर रहे है। अंतिम फैसला तो मतगणना पूरी होने के बाद होगा। तब तक थोड़ा इंतजार करना होगा।