सिद्धार्थनगर डीएम द्वारा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कराए गए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के बांसी-धानी रोड सेमरा से बेलौहा वाया मरवटिया बाजार निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम द्वारा सड़क निर्माण हेतु स्वीकृत कार्य के स्टीमेट एवं एमबी का मिलान किया गया। कार्य मानक के अनुरूप पाया गया। डीएम ने अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को निर्माण कार्य समय से व गुणवत्ता पूर्ण कराने का निर्देश दिया।वहीं डीएम द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के बांसी-धानी रोड से चोरईताल वाया टीकुर कुड़जा निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया गया। डीएम द्वारा सड़क निर्माण हेतु स्वीकृत कार्य के स्टीमेट एवं एमबी का मिलान किया तथा सड़क को खुदवा कर देखा गया। कार्य मानक के अनुरूप पाया गया। उन्होंने अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को निर्माण कार्य समय से व गुणवत्तापूर्ण कराने का निर्देश दिया।आईवहीं डीएम द्वारा सिंचाई विभाग द्वारा राप्ती नदी के दाएं तट पर स्थित बांसी-बनकटा तटबंध के कमी 0.300 पर एक अदद सिंगल बैरल रेगुलेटर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम द्वारा रेगुलेटर बॉक्सिंग की गुणवत्ता ठीक नहीं पाया गया। जिस पर डीएम द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खंड को पुनः गुणवत्तापूर्ण बनवाने का निर्देश दिया।
2,524