फिर एक बार कवरेज करते समय सहकारी समित लोहदा के कर्मचारियों ने पत्रकार से कि अभद्रता
चित्रकूट-पहाड़ी विकास खण्ड के अंतर्गत लोहदा सोसायटी में हो रहे खाद बितरण में हो रही कला बाजारी की खबर कबरेज करना एक पत्रकार को भारी पड़ गया।
जंहा एक तरफ उत्तर प्रदेश के सीएम पत्रकारों कि सुरक्षा के लिए नए नियम निकाल रही है आश्वाशन दे रखी है देश के माने जाने वाले चौथे स्तंभ के साथ कोई अभद्रता बर्दास नहीं किया जाएगा फिर ऐसा क्यों
सोमवार को सहकारी समिति लोहदा में खाद वितरण में हुई धाधली बढ़ती जा रही है किसानों द्वारा आरोप लगाया गया था कि चयनित अधिकारी संजय कुमार यादव बड़े बकायदाओं से घूस लेकर खाद5 या 10 बोरी खाद बिना फिंगर लगवाए निकलवा देता है जबकि किसान भूखे प्यासेरहकर सुबह से आता है और लाइन पर बैठ कर अपनी बारी का इंतजार करते रहते हैं और शाम को वापस लौट आते हैं किसानों के बताने पर कवरेज करने गए पत्रकार देवीदयाल राजपूत के साथ मार पीट व मोबाइल छीन कर सारे वीडियो डिलीट कर दिया गया और कहां गया कि आपको जिससे कहना जाकर कहो मै नहीं डरता हूं जहां मिलना है मिल लो जिसकी शिकायत खाद विभाग के सभी उच्चअधिकारी को फोन कर बताया गया लेकिन सभी अधिकारी बात करने से कतराते दिखे आखिर चित्रकूट जिले में पत्रकारों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों जब पत्रकार ही सुरक्षित नहीं तो अन्य लोग कहा अतः इस मामले को गंभीरता से लेके उचित कार्यवाही सुनश्चित की जाए