A2Z सभी खबर सभी जिले की

स्थान डग जिला झालावाड़ राजस्थान रिपोर्टर मोहम्मद इस्लम

स्थान डग

जिला झालावाड़ राजस्थान

रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम

 

दंपति एक साथ रहने को हुए राजी डग़, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड़ के निर्देशानुसार रविवार को तालुका विधिक सेवा समिति न्यायालय वरिष्ठ सिविल

दंपति एक साथ रहने को हुए राजी डग़, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड़ के निर्देशानुसार रविवार को तालुका विधिक सेवा समिति न्यायालय वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चोमेला में बेंच अध्यक्ष न्यायाधीश राज्यपाल मीणा कि अध्यक्ष एवं बैंच सदस्य उपखंड अधिकारी छत्रपाल चौधरी की सदस्यता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ सर्वप्रथम न्यायालय में मा सरस्वतीचंद्र को दीप प्रज्वलित का लोक अदालत की शुरुआत की गई ,लोक अदालत में लोक अदालत की भावना से ज्यादा से ज्यादा राजीनामे , योग्य फौजदारी, दिवानी, वैवाहिक विवाद , धन वसूली ,बैंकों ,विद्युत विभाग ,बीएसएनएल के माध्यम से पति-पत्नी के वैवाहिक विवाद को समझाइस के माध्यम से निष्पादित कर दंपति को साथ-साथ रहने के लिए समझाया गया, लोक अदालत में बिजली विभाग के कई प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में राजीनामा के माध्यम से सेटलमेंट कर अवार्ड जारी किए, उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में बार संघ के समस्त अधिवक्ता गण ,न्यायालय समस्त स्टाफ एवं संबंधित विभागों विभागों के प्रमुख एवं प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!