सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली
सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि जिले में यातायात व्यवस्थाएं दुरूस्त किया जाए, जिससे आवागमन में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने ब्लेकस्पॉट पर सुधारात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ब्रेकर पर रिफ्लेक्टर रेडियम तथा साईन बोर्ड लगाने को कहा। जिला मुख्यालय में वाहनों एवं ऑटो टैक्सी सहित सभी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे किसी भी प्रकार से आवागमन सुविधा बाधित न हो। सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते गुरूवार को जिला योजना भवन में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक श्री नारायण सिंह पट्टा, विधायक श्री चैनसिंह वरकड़े, नगरपालिका मंडला अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष ठाकुर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बिछिया में बायपास निर्माण हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा। जिला मुख्यालय में सब्जी दुकानों को व्यवस्थित रूप से स्थापित करने के निर्देश दिए। सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों की दुकानें व्यवस्थित रूप से लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और वाहन चलाते समय सीटबेल्ट अनिवार्य रूप से बांधने के लिए निर्देशित करें। सड़क मार्गों में रेत, गिट्टी, ईंट परिवहन करने वालों को सावधानीपूर्वक चलाने के लिए निर्देश दें। आयोजित बैठक में सड़कों के मैन्टेनेन्स, रिपेयर के संबंध में भी चर्चा की गई।