
प्रकाशनार्थ
# विधालय रसोइया संघ (ऐक्टू)गया का तीसरा जिलासममेलन 5 जनवरी 25 रविवार को ।
# सम्मेलन को ऐक्टू के राष्टीय उपाध्यक्ष कामरेड श्यामलाल प्रसाद एवं संघ के महासचिव कामरेड सरोज चौवे सम्बोधित करेगें ।
गया 3जनवरी 25
नव वर्ष के शुभकामनाओ के साथ
बिहार राज्य विधालय रसोइया संघ (ऐक्टू)गया का तीसरा जिलासममेलन
5 जनवरी 25 रविवार को कर्मचारी महासंघ (गोप-गुट)कार्यालय कचहरी कंपाउंड गया में आयोजित होगी ।
सम्मेलन को ऐक्टू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड श्यामलाल प्रसाद एवं संघ के महासचिव कामरेड सरोज
चौवे सम्बोधित करेंगे।
सम्मेलन में विधालय रसोइया के वर्षो से चली आ रही मांग यथा-1650
₹ प्रतिमाह मानदेय को वढाकर 10,000/₹ करने । 12 माह काम
परन्तु 10 माह का मानदेय भुगतान को 12माह करने । मध्याह्न भोजन योजना से एनजीओ को बाहर करने
विधालय रसोइया को सरकारी कर्मचारी का दर्जा।सेवानिवृत्त होने पर
पेन्शन का भुगतान।विधालय रसोइया
को वर्ष में दो जोडा वर्दी सहित 11 सूत्री मांग पत्र पर चर्चा होगी ।
संघ के जिलाध्यक्ष विभा भारती-जिलासचिव रामचंद्र प्रसाद ने
संयुक्त विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि विहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ ने मांगो की पुतिॅ हेतु लगातार राज्य/केन्द्र की सरकार से परिपत्र,
प्रदर्शन के माध्यम से घ्यान दिलाया
है ।वषॅ 2022 में शिक्षामंत्री, बिहार
सरकार से लिखित आश्वासन के वाद
भी मांगो की पूर्ति नहीं होने से रसोइया
रोष-असंतोष व्याप्त है ।
सम्मेलन में जिले के सभी प्रखण्ड के रसोइया सैकड़ो की संख्या में भाग लेगी ।
कृपया इसे अपने समाचार पत्र में
प्रकाशित करने/साथ ही सम्मेलन में
आप आमंत्रित है आने का कष्ट करेंगे।
भवदीय
रामचंद्र प्रसाद, जिलासचिव
बिहार राज्य विधालय रसोइया संघ
(ऐक्टू)गया।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़



