
सोमवार को उपमुख्यमंत्री अरुण साव बलौदाबाजार पहुंचे जहां उन्होंने 6 करोड़ 36 लाख रुपए की लागत से निर्मित जिला ऑडिटोरियम और नवीन कृषि उपज मंडी में संचालित होने वाले मनोविकास केंद्र का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 21 करोड़ 29 लाख रुपए के 56 विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया गया।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने जिला ऑडिटोरियम का नाम बलौदाबाजार के पूर्व विधायक सत्यनारायण केशरवानी के नाम करने सामान्य प्रशासन विभाग को प्रस्ताव भेजने जिला प्रशासन को निर्देशित किया। इसके साथ ही नगरीय निकाय में विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 85 लाख रुपए देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में हम होंगे कामयाब के अंतर्गत 60 युवाओं को रोजगर पत्र, अंत्यावसायी विभाग ने 359 हितग्राहियों को 35 लाख 90 हजार रुपए का अनुदान सहायता राशि का चेक और बिहान योजना के अंतर्गत 10 दीदीयों को लखपति दीदी सम्म्मान पत्र प्रदान किया गया
डिप्टी सीएम साव ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार लगातार विकास के काम कर रही है, जिसका ध्येय छत्तीसगढ़ को देश का अव्वल प्रदेश बनाना है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग ईमानदार हैं और मेहनत से आगे बढ़ रहे हैं। प्रदेश में मोदी की गारंटी के तहत अधिकांश वादे पूरे किए गए हैं।
वहीं कार्यक्रम में मौजूद राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि जिला ऑडिटोरियम जिले के सांस्कृतिक, सामजिक और आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.