
मधुपुर बारा पंचायत मस्जिद टोला में आज मुस्लिम समुदाय के द्वारा मस्जिद के इमाम सेक्रेटरी तथा सदर सेक्रेटरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रहमत अली मोहम्मद खलील मिराज एवं बारा पंचायत के सभी मुस्लिम सभी के सहयोग से डेग फतिया का आयोजन किया गया प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार ख्वाजा गरीब नवाज नाम से यह फतिया वर्षों से चलते आ रहे हैं हर वर्ष जनवरी के महीने में देख फतिया का आयोजन मस्जिद में किया जाता है