A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेश

माता-पिता एवं गुरु के परामर्श को बिना विचारे मानना चाहिए:- इंद्रेश त्रिपाठी

शासकीय शिक्षण संस्था में छात्र-छात्रा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

  • *”माता-पिता एवं गुरु के परामर्श को बिना विचारे  मा
0-0x0-0-0#

नना चाहिए :- इंद्रेश त्रिपाठी”*
====================
शासकीय शिक्षण संस्था में छात्र-छात्रा जागरूकता कार्यक्रम
====================
बांगरदा (खरगोन) माता-पिता एवं गुरु की सलाह एवं परामर्श को बिना विचार स्वीकार करना चाहिए एवं उसका पालन करना चाहिए। क्योंकि माता-पिता एवं गुरु से बड़ा हितेषी इस संसार में कोई नहीं है।
उक्त विचार व्यक्त करते हुए पुलिस थाना सनावद के टी आई इंद्रेश त्रिपाठी ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांगरदा में छात्र-छात्रा साइबर जागरूकता कार्यक्रम में कहा कि वर्तमान समय में सभी छात्र छात्राएं मोबाइल का उपयोग निरंतर कर रहे हैं। एवं उनकी असावधानी के कारण स्वयं साइबर अपराधियों के शिकार बन रहे हैं। इसके लिए बच्चों में जागरूकता लाने हेतु शिक्षण संस्थानों में पुलिस विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
आपने बच्चों से कहा कि मोबाइल का उपयोग अपनी शैक्षणिक गतिविधियों एवं जानकारी के लिए करें। अनावश्यक व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अपना अमूल्य समय बर्बाद ना करें। अनजानी लिंक कभी भी नहीं खोले। इससे आपके मोबाइल की समस्त जानकारियां अपराधियों के मोबाइल पर अंतरित हो जाती है। एवं इसका वह दुरुपयोग करते हैं। एवं उसका गलत फायदा साइबर अपराधी उठाते हैं। इसलिए किसी भी अनजान नंबर से अगर आपसे कोई ओटीपी पूछा जाए तो कदापि नहीं बताएं अन्यथा आर्थिक नुकसान हो सकता है। इस दौरान अपने बच्चों से सीधे चर्चा कर अवगत कराया की शासकीय स्कूल में अध्ययन रात कर रहे बच्चे भी कल के कलेक्टर या बड़े अधिकारी बन सकते हैं। क्योंकि प्रतिभा सुविधाओं की मोहताज नहीं होती है। अपने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि आगामी फरवरी मार्च अप्रैल माह में सभी बच्चों की वार्षिक परीक्षा होना है। इसलिए सभी छात्र-छात्राएं पूरी जिम्मेदारी के साथ अपनी शैक्षणिक गतिविधियों में तन, मन से जुड़ जाए एवं माता-पिता गुरु की अपेक्षा अनुसार सफलता अर्जित कर अपने जीवन को सफल बनाएं।
इसके पूर्व विद्यालय आगमन पर पुलिस थाना सनावद के टी आई इंद्रेश त्रिपाठी, शिवप्रसाद वर्मा, रविंद्र चौहान, अजय सोलंकी का स्वागत प्रभारी प्राचार्य वीरेंद्र सोलंकी एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने किया। अंत में प्रभारी प्राचार्य वीरेंद्र सोलंकी ने बच्चों को मार्गदर्शन देने के लिए पुलिस थाना सनावद के टी आई इंद्रेश त्रिपाठी एवं सहयोगी साथियों का आभार माना।

Back to top button
error: Content is protected !!