
राजविका द्वारा संचालित गुडिया स्वीट और नाश्ता कैंटीन का शुभारंभ।

पाली रोहट में गुरुवार दिनांक 13/2/2025को राजविका द्वारा संचालित गुड़िया स्वीट और नाश्ता कैंटीन का उद्घाटन राजवीका जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती सविता टी, जिला प्रबंधक मानर संसाधन सुश्री रचना दास, जिला परियोजना आजीविका श्री संजय हमेशा PAmis श्री विकास वैष्णव द्वारा किया गया मौके पर RPRPसुश्री ललीता, केंटीन संचालक श्रीमती मंजू पत्नी सत्यनारायण गंगा स्वयं सहायता समूह की सक्रिय महिला मौजूदरहे। इस कैंटीन में चाय समोसा कचोरी शुद्ध मिठाई रसगुल्ला आदि वाजिब दाम पर उपलब्ध रहेगा। यह रे मौजूद साधना राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति रोहट की पदाधिकारी श्रीमती पिस्ता गर्ग, श्रीमती सुमन कंवर एवं श्रीमती नथकी का भी सहयोग रहा।





