*सर्राफा व्यापारी के बैग चोरी के मामले में जीआरपी थाने पहुंचा व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल*
कानपुर नगर।
हापुड़ के सर्राफा व्यापारी श्री आनंद कुमार सोनी जो कि 10 मार्च की रात्रि लगभग 11 बजे ट्रेन से काशी स्टेशन से बैठकर गाजियाबाद जाने के लिए गाड़ी संख्या 12581 नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस से एम 2 सीट संख्या 12 पर बैठकर निकले इनके पास एक काला बैग भी था जिसमें सोने के आभूषण, कपड़े एवं जीएसटी इनवॉइस की बिल बुक भी थी रात्रि लगाना पौने 12 बजे व्यापारी अपनी सीट के नीचे अपना बैग रख कर सो गए प्रातः 04 बजे लगभग व्यापारी की आंख खुली तो देखा ट्रेन कानपुर से जैसे ही निकली तो उनका बैग गायब था जिसमें कीमती सोने के आभूषण समेत अन्य सामान भी बैग सहित गायब था व्यापारी ने 139 डायल करके रेलवे को इसकी सूचना दी तो रेलवे ने आरपीएफ द्वारा टूंडला स्टेशन पर व्यापारी से मिलकर कहा गया कि आप गाजियाबाद जाकर एफआईआर करा दीजिए जिसके पश्चात व्यापारी गाजियाबाद पहुंचा जहां से व्यापारी को कानपुर सेंट्रल जाकर एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा गया पीड़ित व्यापारी सब जगह से भटकता हुआ कानपुर पहुंचा और घटना की जानकारी भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा को दी और मदद करने का आग्रह किया। उन्होंने ने तत्काल कानपुर में भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र व्यापार प्रकोष्ठ क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता को फोन करके व्यापारी की समस्या बताई और सेंट्रल स्टेशन पहुंच कर पीड़ित व्यापारी की मदद करने हेतु निर्देशित किया। प्रदेश संयोजक के आह्वाहन पर क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता तत्काल व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल के साथ जीआरपी पुलिस स्टेशन कानपुर सेंट्रल पहुंचे जहां पहुंच कर पीड़ित व्यापारी से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली और एस.ओ. जीआरपी ओम नारायण सिंह से बात करके घटना की पूरी जानकारी दी और कहा कि यह व्यापारी पीड़ित है कई जगह भटकने के बाद व्यापारी हमारे शहर में न्याय की उम्मीद से आया है और पीड़ित व्यापारी के साथ न्याय करना हमारी प्राथमिकता है पीड़ित व्यापारी को न्याय मिलेगा।
*थाने में पूज्य संत के त्रिशूल को कराया गया स्थापित*
क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता जब जीआरपी थाने पहुंचे तो देखा एक दिव्य त्रिशूल जिसमें डमरू और रुद्राक्ष की माला बंधी हुई थी जो कि एक कोने में जमीन पर ही सोफे के पीछे रखा हुआ था जब जानकारी हुई तो ज्ञात हुआ कि महाकुंभ के दौरान किसी पूज्य संत का त्रिशूल सेंट्रल स्टेशन पर छूट गया था। जिसको पुलिस ने सुरक्षित रूप से थाने में रखवा दिया था ताकि जिसका होगा वो आकर वापस ले जाएगा किंतु वो एक कोने में रखा हुआ था क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता ने कहा कि यह त्रिशूल डमरू एवं रुद्राक्ष महादेव की आराधना का प्रतीक है और एक संत की वास्तविक साधना की पूंजी है जिसका शीर्ष पर स्थान होना चाहिए कोने में नहीं। उन्होंने तत्काल एसओ जीआरपी से कहकर त्रिशूल को थाने में विधि पूर्वक स्थापित कराकर शीर्ष स्थान पर स्थापित किया और कहा कि जब तक संत महाराज वापस लेने न आएं तब तक महादेव के इस त्रिशूल की नियमित रूप से पूजा की जाए ताकि हमारी सनातन संस्कृति का गौरव बढ़े और महादेव की कृपा से पुलिस प्रशासन को और अधिक शक्ति मिले ताकि आप सब न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए और अधिक सशक्त हों, निर्भय हो और समर्पित हों, पूरे जीआरपी स्टाफ ने उत्साहपूर्वक महादेव की आराधना सामूहिक रूप से की और प्रसाद चढ़ाया।
प्रमुख रूप से उपस्थित रोशन लाल अरोड़ा, विजय गुप्ता अध्यक्ष कानपुर मार्बल एंड टाइल्स एसोसिएशन,सीसामाऊ व्यापार मंडल संयोजक संजय त्रिवेदी, पवन दुबे, दीपक खन्ना आदि रहें।
*पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिजित आर शंकर द्वारा होली व जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस बल के साथ जनपद के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर ड्युटी पर तैनात अधि0/कर्म0गण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे है ।*
14/03/2025
लुटेरों के हौसले बुलंद एक युवक से मोबाइल में नगदी लूटी
14/03/2025
बिलासपुर में रंगोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है
14/03/2025
अंबिकापुर-शहडोल, दुर्ग- अंबिकापुर ट्रेन में एलएचबी कोच सुविधा
14/03/2025
रेल यात्रियों को किनले, शिवनाथ, अमरकंटक ब्रांड पेयजल मिलेगा
14/03/2025
*जनपद सीतापुर तहसील सिधौली थाना कमलापुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ठिठुरा पोस्ट सराय तहसील सिधौली* जनपद सीतापुर तहसील सिधौली थाना कमलापुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ठिठुरा पोस्ट सराय तहसील सिधौली* ठिठुरा में नालिय
14/03/2025
होलाष्टक समाप्त, शादी विवाह मुहूर्त अभी नहीं
14/03/2025
होली का पर्व पर जश्न मनाया जा रहा है
14/03/2025
गंगा मईया पर श्रद्धालुओं की लगी श्रद्धालुओं की भीड़
14/03/2025
होमगार्ड जवानों को कई महीनो से नहीं मिला वेतन
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!