महाराष्ट्र में क्यों आये हो ,हिंदी के बाद अब मुंबई में मराठी-गुजराती विवाद तूल पकड़ा, मनसे ने दी धमकी
मुंबई एक बार फिर मराठी बनाम गैर-मराठी विवाद ने तूल पकड़ा है। ताजा मामला मुंबई के उपनगर घाटकोपर से सामने आया है, जहां कथित तौर पर मराठी परिवार को नॉन-वेज खाने की वजह से अपमानित किया गया। यह घटना घाटकोपर की एक आवासीय सोसायटी की बताई जा रही है। सोसायटी में अधिकांश गुजराती, जैन और मारवाड़ी परिवार रहते हैं
मीनाक्षी विजय कुमार भारद्वाज/मुंबई/महाराष्ट्र में क्यों आये हो ,हिंदी के बाद अब मुंबई में मराठी-गुजराती विवाद तूल पकड़ा, मनसे ने दी धमकीमुंबई /महाराष्ट्र:मुंबई एक बार फिर मराठी बनाम गैर-मराठी विवाद ने तूल पकड़ा है। ताजा मामला मुंबई के उपनगर घाटकोपर से सामने आया है, जहां कथित तौर पर मराठी परिवार को नॉन-वेज खाने की वजह से अपमानित किया गया। यह घटना घाटकोपर की एक आवासीय सोसायटी की बताई जा रही है। सोसायटी में अधिकांश गुजराती, जैन और मारवाड़ी परिवार रहते हैं और मराठियों की संख्या बेहद कम है।आरोप है कि सोसायटी में रहने वाले शाह नाम के व्यक्ति ने मराठी परिवार से बदसलूकी की और उन्हें कहा कि मराठी लोग गंदे होते है और मछली-मटन खाते हैं। इस कथित अपमानजनक टिप्पणी के बाद मामला गरमा गया। जब राज ठाकरे की पार्टी मनसे को इस घटना के बारे में पता चला तो स्थानीय नेता कई मनसे कार्यकर्ताओं के साथ सोसायटी में पहुंच गए।मनसे कामगार सेना के उपाध्यक्ष राज पार्टे अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और सोसायटी मेंबर्स से इस घटना को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की। मनसे नेता ने पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें वे सोसायटी में जाकर वहां के निवासियों से सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। इस दौरान मनसे नेता ने अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया और चेतावनी दी कि फिर ऐसे घटना होने पर अंजाम बुरा होगा।इस दौरान उन्होंने कहा कि मराठी लोगों का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि मराठी लोगों से दिक्कत है तो महाराष्ट्र में क्यों आये हो हालांकि, आरोपी व्यक्ति (शाह) उनके सामने नहीं आया। लेकिन सोसायटी के अन्य निवासियों ने सफाई देते हुए कहा कि “हम मराठी और गैर-मराठी में कोई भेदभाव नहीं करते और नॉन वेज पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब कुछ दिन पहले ही राज्य में मराठी भाषा को लेकर मनसे ने आंदोलन शुरू किया था। इस आंदोलन के दौरान मराठी न बोल पाने पर हिंदी भाषी लोगों के साथ बदसलूकी और मारपीट भी की गई थी। मराठी नहीं आने पर उत्तर भारतीयों को राज्य से बाहर करने तक की धमकी दी गई। लेकिन राज्य सरकार की चेतावनी के बाद मनसे ने कुछ ही दिन में यह आंदोलन रोक दिया। इस बीच, राज ठाकरे के खिलाफ कार्रवाई करने और उनकी पार्टी का पंजीकरण रद्द करने का अनुरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गयी।इस याचिका पर प्रतिक्रिया देते हुए मनसे के प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने उत्तर भारतीयों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी। मुंबई इकाई के अध्यक्ष देशपांडे ने कहा था, “हमारी पार्टी की मान्यता बनी रहे या नहीं, ये कोई भैय्या (उत्तर भारतीय) तय करेगा क्या? अगर ये भैय्ये हमारी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं, तो हमें भी सोचना पड़ेगा कि मुंबई और महाराष्ट्र में उन्हें रहने दिया जाए या नहीं।
आज जिला पदाधिकारी गया एवं वरीय पुलिस अधीक्षक गया के संयुक्त अध्यछता मे बी टी एम सी, बोधगया के सभागार मे बुद्ध पूर्णिमा 2025के भव्य आयोजन की तैयारियो को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गईं l
07/05/2025
पूरे देश में मॉक ड्रिल का आयोजन जिसको लेकर तैयारी का चल रहा अंतिम रूप.
07/05/2025
कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी
07/05/2025
गया जिला मे महिला सशक्तिकरण की दिशा मे एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है l
07/05/2025
सीकर में हवाई हमले की मॉक ड्रिल के दौरान भारत-पाक तनाव के बीच जिला प्रशासन ने परखी तैयारियां
07/05/2025
आज 8 माई को कलेक्टर सभा कक्ष में प्रात: 11:30 से कार्यशाला आयोजित
07/05/2025
फिरोजाबाद पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बक्फ संपत्तियों को लेकर बड़ा बयान दिया है।
07/05/2025
फिरोजाबाद, 07 मई 2025 कानून-व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम, SSP के निर्देश पर जनपद में निकाली गई पैदल गश्त
07/05/2025
आकांक्षा समिति एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी चित्रकूट के तत्वाधान में अध्यक्ष आकांक्षा समिति की अध्यक्षता में मंदाकिनी अतिथि गृह कालूपुर में प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
07/05/2025
भारत द्वारा पाकिस्तान पर सफल एयर स्ट्राइक कर आतंकवादियों को मारने खुशी में भारतीय जनता पार्टी नगर एवं युवा नगर कमेटी सदस्यों ने मेंन रोड पर आतिशबाजी पाकिस्तान विरोधी नारे लगाएंm
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!