


सीकर/फतेहपुर. शनिवार सुबह 11 बजे जयपुर बीकानेर हाईवे पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सदर थाना के कांस्टेबल संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हरदयालपुरा ग्राम के पास स्कॉर्पियो और कर में भिड़ंत हुई जिसकी सूचना मिलने के बाद सदर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों कार में घायल चार लोगों को कस्बे के राजकीय धानुका उप जिला चिकित्सा के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने कार सवार एक व्यक्ति श्रवण कुमार पुत्र जुगल किशोर उम्र 50 साल निवासी शाहपुर नेछवा तहसील धोद को मृत घोषित कर दिया। कार में सवार एक अन्य व्यक्ति गिरधारी लाल पुत्र भगवती प्रसाद उम्र 37 साल का इलाज चल रहा है। वहीं स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार महिला शकीरा पत्नी हसमुद्दीन उम्र 35 साल निवासी वार्ड नंबर 19 लक्ष्मणगढ़, अनीश लक्ष्मणगढ़ उम्र 8 साल घायल हो गए। मृतक श्रवण कुमार का शव अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है तथा दोनों गाड़ियों को जब्त कर सदर थाने ले आई।











