A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेगाजीपुर

पूर्वांचल विश्वविद्यालय की 21 अप्रैल से शुरू हुई सम सेमेस्टर परीक्षाएं, पीजी कॉलेज गाजीपुर बना परीक्षा केंद्र


गाजीपुर। 21 अप्रैल 2025: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में सम सेमेस्टर (Odd Semester) की कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय की परीक्षाएं आज, सोमवार 21 अप्रैल से शुरू हो गई हैं। इन परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं, जिसमें पीजी कॉलेज को भी एक प्रमुख परीक्षा केंद्र के रूप में शामिल किया गया है। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षाओं को पारदर्शी और सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। सम सेमेस्टर परीक्षा के पहले दिन पहले पाली में द्वितीय सेमेस्टर उर्दू की परीक्षा हुई। जिसमें समस्त परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में चतुर्थ सेमेस्टर में संस्कृत की परीक्षा हुई, जिसमें की एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा कुल 22 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। वहीं तीसरे पाली में छठवें सेमेस्टर की हुई परीक्षा में वाणिज्य और रसायन शास्त्र की परीक्षा हुई। जिसमें कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 533 थी। एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा इस तरीके से 532 परीक्षा थी परीक्षा में शामिल हुए। पी० जी० कालेज के प्राचार्य/ केन्द्राध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार परीक्षाओं के आयोजन में किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे, पर्यवेक्षकों की नियुक्ति और उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि छात्रों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय की ओर समय-सारिणी पहले ही जारी कर दी गई थी, और सभी केंद्रों पर पेयजल, बिजली और बैठने की उचित व्यवस्था की गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों में उत्साह देखा गया। कालेज प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि वे नकल या अनुचित साधनों से बचें और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दें। परीक्षाएं अगले कुछ सप्ताह तक विभिन्न चरणों में आयोजित की जाएंगी। प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन का लक्ष्य निर्धारित समय पर परिणाम घोषित करना है।

Jitendra Maurya

Vande Bharat Live Tv News Ghazipur Uttar Pradesh India
Back to top button
error: Content is protected !!