A2Z सभी खबर सभी जिले कीदतियामध्यप्रदेश
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च,शहर में अमन शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील
???सेवढा कोतवाली थाना पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च,शहर में अमन शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया।
——————————————————————–
- दतिया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी सेवढा मार्गदर्शन में शहर में अमन शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कोतवाली थाना पुलिस की ओर से सोमवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में निकाले गए गए फ्लैग मार्च में लोगों से शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की गई। फ्लैग मार्च थाना कोतवाली सेवढा सहित विभिन्न बाजारों से होकर निकला। कोतवाली थाना प्रभारी गौरव शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर शहर में अमन शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के मकसद से फ्लैग मार्च निकाला गया है। कुछ अराजक तत्व शहर का माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें इस फ्लैग मार्च से संदेश दिया गया है कि अगर वह अमन, शांति सहित सौहार्द और भाईचारक सांझ को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कोतवाली थाना प्रभारी ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि बाजारों में किसी भी संदिग्ध वस्तु और संदिग्ध व्यक्ति को देखे जाने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने कहा कि शहर वासियों को सुरक्षा के मद्देनजर सहित शहर की सिक्योरिटी को पुख्ता करने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है।फ्लैग मार्च में कोतवाली थाना पुलिस फोर्स मौजूद रहा।☝?☝?????