Diwali Muhurat Trading 2024: आपने भले ही आम लोगों ने गुरुवार (31 अक्टूबर) को ही दिवाली मना ली, लेकिन शेयर मार्केट में आज दिवाली मनाई गई. दरअसल, शाम 6 से 7 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में मुहूर्त ट्रेडिंग हुई. निफ्टी पर आईटी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी ऑटो में दिखी.
इस स्पेशल सेशन के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 335.06 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 79,724.12 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 94.20 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 24,299.55 के स्तर पर बंद हुआ.
टॉप लूजर्स और गेनर्स
मुहूर्त ट्रेडिंग पर महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी, अदाणी पोर्ट्स, बीईएल और आयशर मोटर्स निफ्टी के टॉप गेनर्स रहे जबकि डॉ. रेड्डीज, एचसीएल टेक्नोलोजिज, ब्रिटानिया, टेक महिंद्रा और अडानी एंटरप्राइजेज टॉप लूजर्स रहे.
निवेशकों ने की ₹3.23 लाख करोड़ की कमाई
शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान बीएसई मार्केट कैप 4,44,71,429.92 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,47,97,232.64 करोड़ रुपये हो गया. ऐसे में निवेशकों की दौलत में 3,25,802.72 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.
31 अक्टूबर को बाजार में आई थी गिरावाट
बीते कारोबारी दिन यानी 31 अक्टूबर को शेयर बाजार में रेगुलर ट्रेडिंग हुई थी. सेंसेक्स 553.12 अंक फिसलकर 79,389.06 पर और निफ्टी 135.50 अंक टूटकर 24,205.35 पर आ गया था.