A2Z सभी खबर सभी जिले की

*चेकिंग: आलमपुर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान* बिना कागजात व हेलमेट, अधिक सवारी वालों तथा नाबालिग चालकों के चालान काटे। *टी आई अनीता मिश्रा* ने बताया कि अभियान का उद्देश्य चोरी के वाहन पकड़ने के साथ लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था।

*चेकिंग: आलमपुर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान*   बिना कागजात व हेलमेट, अधिक सवारी वालों तथा नाबालिग चालकों के…

A2Z सभी खबर सभी जिले की

*थाना लहार पुलिस द्वारा डीजे और बैंड वालो की बुलाई बैठक* *एसडीएम महोदय की अनुमति के बिना डीजे बैंड बजा तो होगी कार्यबाही* *मोनू उपाध्याय* लाउड स्पीकर के अनियंत्रित प्रयोग पर नियंत्रण लाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन द्वारा पुलिस मुख्यालय भोपाल के माध्यम से निर्देश जारी किए गए जिनके पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ असित यादव जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव पाठक जी द्वारा डीजे और साउंड का उपयोग करने वालो को उक्त निर्देशो से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर थाना लहार में आज डीजे और बैंड मालिकों की संयुक्त बैठक बुलाई गई जिसमे एसडीओपी लहार श्री प्रवीण त्रिपाठी तथा थाना प्रभारी लहार रविंद्र शर्मा द्वारा डीजे और बैंड वालो की मीटिंग लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी निर्देशो से अवगत कराया गया डीजे और साउंड का उपयोग करने वालों को लेनी होगी एसडीम महोदय के यहां से परमिशन, परमिशन के पश्चात ही साउंड का उपयोग कर पाएंगे बिना अनुमति लाउड स्पीकर का उपयोग करने वालो पर होगी कार्यवाही ।

*थाना लहार पुलिस द्वारा डीजे और बैंड वालो की बुलाई बैठक*   *एसडीएम महोदय की अनुमति के बिना डीजे बैंड…

A2Z सभी खबर सभी जिले की

लोकसभा निर्वाचन-2024 *उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल श्री श्रीवास्तव ने भिण्ड में मतगणना स्थल का निरीक्षण किया* *स्ट्रांग रूम एवं सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की* *मतगणना व्यवस्था संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए* *भिण्ड 29 मई 2024/* उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल श्री संजय श्रीवास्तव ने आज आईटीआई परिसर भिण्ड स्थित मतगणना स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया और ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था, स्ट्रॉन्ग रूम के बारे में जानकारी प्राप्त की। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल श्री श्रीवास्तव आगामी 04 जून को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 भिण्ड (अजा) के लिए होने वाली मतगणना हेतु भिण्ड जिले की पांचों विधानसभा की मतगणना हेतु की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे, उन्होंने विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए मतगणना कक्षों में जाकर तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ ही डाक मतपत्रों की गणना के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को भी देखा। मतगणना टेबलों, मतगणना कार्य में संलग्न अमले की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड श्री लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल को मतगणना की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अवगत कराया। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री श्रीवास्तव ने मतगणना स्थल पर स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी के लिये बनायी गई व्यवस्था को देखा। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएं सुचारू तरीके से उपलब्ध रहें, किसी भी वजह से मतगणना प्रभावित नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लक्ष्मीकांत पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत श्री जगदीश कुमार गोमे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लोकसभा निर्वाचन-2024   *उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल श्री श्रीवास्तव ने भिण्ड में मतगणना स्थल का निरीक्षण किया*   *स्ट्रांग…

A2Z सभी खबर सभी जिले की

*भिंड-* मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर जिले में पुलिस के आला अधिकारी रात में थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं। रविवार रात 10.40 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक देहात थाना पहुंचे यहां यहां उन्होंने थाने में मालखाना, हवालत का निरीक्षण किया। साथ ही थाना प्रभारी को रात में नियमित पैदल गस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रात में ऐसी जगह को जरुर चेक किया जाए जहां आसामाजिक तत्व एकत्रित होते हैं।

*भिंड-* मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर जिले में पुलिस के आला अधिकारी रात में थाने का औचक निरीक्षण करने…

A2Z सभी खबर सभी जिले की

*क्राइम ब्रांच की सायबर क्राइम विंग की कार्यवाही* *डिजिटल हाउस अरेस्ट कर फरियादिया से 51 लाख रुपये की सायबर ठगी करने वाले एक और आरोपी को सीकर(राजस्थान) से किया गिरफ्तार* 🔴 *पकड़े गये आरोपी से पुलिस ने सायबर ठगी के 15 लाख 66 हजार रुपये व नोट गिनने की मशीन की बरामद।* 🔴 *डिजिटल हाउस अरेस्ट के प्रकरण में अभी तक चार राज्यों से 9 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।* ग्वालियर 26.05.2024 । आवेदिका आशा भटनागर के साथ सायबर ठगों द्वारा 51 लाख रुपये की ठगी की गई थी। उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच ग्वालियर द्वारा उक्त प्रकरण में लिप्त मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी को पुलिस द्वारा दिनांक 01.04.2024 को भिलाई से गिरफ्तार किया गया था। *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे)* द्वारा उक्त अपराध में लिप्त अन्य आरोपियों की भी पतारसी कर गिरफ्तारी कराने के निर्देश दिये गये। जिस पर से अति0 पुलिस अधीक्षक (पूर्व/अपराध/यातायात) श्री के.एम.षियाज़,(भापुसे) द्वारा अन्य आरोपियों की भी पतारसी हेतु क्राइम ब्रांच व सायबर क्राइम विंग की टीमों को लगाया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो के परिपालन में एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता(भापुसे) एवं डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अपराध निरी0 अजय पंवार थाना व सायबर क्राइम प्रभारी निरी0 राजेश सिंह तोमर द्वारा क्राइम ब्रांच की टीम को उक्त अपराध में वांछित अन्य आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया। क्राइम ब्रांच की सायबर क्राइम टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये ग्वालियर में शिक्षिका आशा भटनागर के साथ किये गये 51 लाख रुपये की डिजिटल हाउस अरेस्ट की ठगी के मामले में एक और आरोपी कांजी भाई राजपूत को घंटा घर मार्केट सीकर (राजस्थान) से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी से 15 लाख 66 हजार रुपये भी बरामद किये गये हैं। पकड़ा गया आरोपी गुजरात का रहने वाला है जो वर्तमान में सीकर में रहकर सायबर फॉड के पैसे को हवाला के माध्यम से कमीशन लेकर आगे भेजने का कार्य करता है। आरोपी से जो राशि बरामद की गई है वह राशि आरोपी लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लगने से आगे नही भेज पाया था। आरोपी से पूछताछ जारी है कि आरोपी द्वारा अभी तक कितनी सायबर फ्रॉड की राशि को हवाला के माध्यम से आगे भेजा गया है। इस प्रकरण में अभी तक चार राज्यों से 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तारशुदा आरोपी द्वारा आगे किसको पैसा भेजा गया है इस सबंध में विवेचना जारी है। उक्त प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार एक आरोपी से 50 हजार रूपये जप्त किये गये थे। इस प्रकार अभी तक उक्त प्रकरण में कुल 16 लाख 16 हजार रूपये जप्त किये जा चुके हैं। *गिरफ्तार आरोपी*:- कांजी भाई राजपूत पुत्र हमीर भाई उम्र 34 साल निवासी ग्राम रूपनगर, सामी जिला पाटन (गुजरात) *जप्त मशरूका*:- 15 लाख 66 हजार रूपये नगद तथा नोट गिनने की मशीन तथा अन्य सामान। *पूर्व में गिरफ्तार आरोपी*:- 1. कुणाल जयसवाल निवासी भिलाई 2. मीर मुदस्सिर निवासी श्रीनगर 3. अक्षय बागडिया निवासी गुजरात 4. कुनाल कोष्टी निवासी गुजरात 5. मनीशंकर विश्नोई निवासी राजस्थान 6. प्रदीप विश्नोई निवासी राजस्थान 7. विकास विश्नोई निवासी राजस्थान 8. सुनील विश्नोई निवासी राजस्थान *सरहानीय भूमिका*:- थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 अजय सिंह पंवार, निरी0 राजेश सिंह तोमर, निरी0 मंगल सिंह पपोला, उनि0 कीर्ती अजमेरिया, उनि0 धर्मेन्द्र शर्मा, उनि0 हरेन्द्र सिंह राजपूत, उनि0 रवि लोधी, का0प्र0आर0 सुनील शर्मा, प्र0आर0 दिनेश सिंह राजावत, प्र0आर0 सतेन्द्र कुशवाह, प्र0आर0 सुरेन्द्र तोमर, आर0 शिवशंकर शुक्ला, सुमित सिंह भदौरिया, ओमशंकर सोनी, गौरव भदौरिया, हरिओम व्यास, श्यामू मिश्रा, नवीन पाराशर, कपिल पाठक, जेनेन्द्र गुर्जर, शिवकुमार यादव, सोनू प्रजापति, मआर0 सुनीता कुशवाहा, मेघा श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।

*क्राइम ब्रांच की सायबर क्राइम विंग की कार्यवाही*   *डिजिटल हाउस अरेस्ट कर फरियादिया से 51 लाख रुपये की सायबर…

A2Z सभी खबर सभी जिले की

डबरा _भितरवार ब्रेकिंग…. अवैध शराब की तस्करी व बिक्री करने वालो पर ग्वालियर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर रात्रि गस्त के दौरान बाइक सवार 02युवकों को आरोन थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, थाना प्रभारी अतुल सिंह चौहान को मुखबिर ने सूचना दी बन्हेरी रोड वन चौकी के आगे जा रहे हैं 02लोग अवैध देशी शराब ले कर जा रहे हैं आगे जा कर दोनो लोगो की तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध देशी शराब की 06पेटी कुल क्वाटर 300 और एक बाइक जप्त की। अवैध देशी शराब की जिसकी कुल कीमत 15 हज़ार रुपया बताई जा रही है, पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम अरविंद जाटव वा नरेंद्र रावत निवासी आरोन पटाई बताया। उक्त आरोपियों पर आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की, थाना प्रभारी आरोन अतुल सिंह चौहान की इस तवातोड़ कार्यवाही से अवैध शराब माफियाओं में मचा हड़कंप।

डबरा _भितरवार ब्रेकिंग….   अवैध शराब की तस्करी व बिक्री करने वालो पर ग्वालियर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर…

A2Z सभी खबर सभी जिले की

*👉दतिया l ब्रेकिंग l* *👉ग्राम सालोन बी में युवक की मारपीट करने वाले* आरोपियों को पण्डोखर पुलिस द्वारा *किया गया गिरफ्तार* ,दतिया पुलिस अधीक्षक *वीरेंद्र कुमार मिश्र* के निर्देशन में एवम अतिरिक्त *पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे* एवं एस॰ डी॰ ओ॰ पी॰ भांडेर *कर्णिक श्रीवास्तव* के कुशल मार्गदर्शन में पंडोखर पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना *प्रभारी पंडोखर मुरारी शर्मा के द्वारा ग्राम सालोन* बी में युवक मारपीट करने वाले ब्रजेंद्र उर्फ भारे, विकास धाकड़, धनीराम उर्फ भूरे धाकड़, विनोद उर्फ करंट धाकड़ को बरका *तिराहे से गिरफ्तार* किया गया llउक्त कार्यवाही में *थाना प्रभारी si मुरारी शर्मा* एवं उनकी टीम si *आजाद खान* ए एस आई रामजोहार आर राजकुमार आर लक्ष्मेन्द्र आर रवि कौरव आर महेश कौरव *की सराहनीय भूमिका रही ll*

*👉दतिया l ब्रेकिंग l*   *👉ग्राम सालोन बी में युवक की मारपीट करने वाले* आरोपियों को पण्डोखर पुलिस द्वारा *किया…

A2Z सभी खबर सभी जिले की

*प्रशासन ने गिरवासा खदान मार्गों पर जेसीबी से कराए गहरे गहरे गड्डे* *अवैध रेत उत्खनन परिवहन रोकने के लिए की गई पहल* 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ लहार..शुक्रवार को लहार एसडीएम विजय सिंह यादव,नायब तहसीलदार जगन कुशवाहा एवं तहसीलदार डॉ उदय जाटव द्वारा गिर्वासा खदान का भ्रमण किया गया जहां वर्तमान में पूरी तरीके से अवैध उत्खनन एवं परिवहन लगभग बंद है शुक्रवार को अनुभागीय दंडाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर कोटवार को बुलवाया एवं उससे जानकारी ली जिसके द्वारा बताया गया कि अवैध उत्खनन परिवहन बंद है शनिवार को डॉक्टर उदय जाटव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं जेसीबी से खदान पर उतरने वाले रास्तों पर गहरे गहरे गड्ढे करवा दिए गए है ताकि अवैध रेत परिवहन पर प्रभावी रूप से पूर्णत रोक लगाई जा सके, 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ लहार एसडीएम विजय यादव ने बताया कि कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में पूरा प्रयास रहेगा की रेत की अवैध उत्खनन और परिवहन को पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया जाए जो भी लोग इसमें शामिल हैं एवं यदि वे अवैध उत्खनन परिवहन करते हुए संपूर्ण अनुभाग में कहीं पर भी पाए जाते हैं तो उन पर गंभीर कारवाइयां होगी।।

*प्रशासन ने गिरवासा खदान मार्गों पर जेसीबी से कराए गहरे गहरे गड्डे* *अवैध रेत उत्खनन परिवहन रोकने के लिए की…

A2Z सभी खबर सभी जिले की

पुलिस अधीक्षक ने कर दिया अंधे कत्ल का पर्दाफाश

*भिण्ड पुलिस को मिली बड़ी सफलता* *भिंड पुलिस अधीक्षक ने कर दिया अंधे कत्ल का पर्दाफाश* *सूझबूझ से एसपी ने…

A2Z सभी खबर सभी जिले की

कार्यालय जनपद शिक्षा केंद्र लहार में पदस्थ श्री सत्यपाल सिंह कुशवाह सब इंजीनियर का विदाई समारोह

*कार्यालय जनपद शिक्षा केंद्र लहार में पदस्थ श्री सत्यपाल सिंह कुशवाह सब इंजीनियर* *का विदाई समारोह दिनांक 23 माई 2024…

Back to top button
error: Content is protected !!