*अंतर्राष्ट्रीय हॉफ मैराथन उदयपुर (राजस्थान )में दौड़े संजीव नायक* एसोसिएशन ऑफ़ इंटरनेशनल मैराथन एन्ड डिस्टेंस रैसेज द्वारा वेदांता उदयपुर हॉफ मैराथन प्रतियोगिता में लहार नगर के समाजसेवी एडवोकेट संजीव नायक ने भाग लिया,उक्त मैराथन में 22 किलोमीटर,10 किलोमीटर व् 5 किलोमीटर के इवेंट्स थे *जिसमे संजीव नायक एडवोकेट द्वारा 22 किलोमीटर की दौड़ को मात्र 118 मिनट में पूर्ण कर अपना सर्वोत्तम रिकॉर्ड बनाया,प्रतियोगिता में देश, विदेश से आये पंजीकृत चुनिंदा खिलाडियों ने भाग लिया जिसमे ओवेरोल उनका स्थान 11 वॉ रहा,व् आयु वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया* ,इस दौड़ के बाद विदेश में होने वाली अंतर्राष्टीय मैराथन प्रतियोगिताओ में भाग लेने के लिए संजीव नायक एडवोकेट एलिजेविल हो गए है,विदेश में होने वाली प्रतिगिताओ में भाग लेने के लिए कम से कम एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में निर्धारित समयावधि में मैराथन पूर्ण करना अनिवार्य होता है इससे पूर्व संजीव नायक लहार से भिंड तक की 55 किलोमीटर की दौड़ पूर्ण कर चुके है,उदयपुर मैराथन के बाद भी पूर्व की भांति उन्होंने इस दौड़ को भी अपने नशा मुक्ति अभियान से जोड़कर युवाओ से नशे से दूर रहकर अपने शारीरिक क्षमता बढ़ाने व् नियमित रूप से व्यायाम कर,तन मन को स्वस्थ रखने का सन्देश दिया है उन्होंने बताया कि जब मै दौड़ सकता हूँ तो आप सब और अच्छा दौड़ सकते है,अपनी अमूल्य जवानी को देश व् समाजहित में लगा दो ,समय बहुत कीमती है यह वापस नहीं आएगा, संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि उनका दौड़ लगाने का उद्देश्य सिर्फ युवाओ को जाग्रत करना है,युवा जागें और अपने क्षेत्र व् देश का नाम रोशन कर अपने जीवन को सार्थक बनाएं *संजीव नायक समाजसेवी लहार*
A2Z सभी खबर सभी जिले की

*अंतर्राष्ट्रीय हॉफ मैराथन उदयपुर (राजस्थान )में दौड़े संजीव नायक* एसोसिएशन ऑफ़ इंटरनेशनल मैराथन एन्ड डिस्टेंस रैसेज द्वारा वेदांता उदयपुर हॉफ मैराथन प्रतियोगिता में लहार नगर के समाजसेवी एडवोकेट संजीव नायक ने भाग लिया,उक्त मैराथन में 22 किलोमीटर,10 किलोमीटर व् 5 किलोमीटर के इवेंट्स थे *जिसमे संजीव नायक एडवोकेट द्वारा 22 किलोमीटर की दौड़ को मात्र 118 मिनट में पूर्ण कर अपना सर्वोत्तम रिकॉर्ड बनाया,प्रतियोगिता में देश, विदेश से आये पंजीकृत चुनिंदा खिलाडियों ने भाग लिया जिसमे ओवेरोल उनका स्थान 11 वॉ रहा,व् आयु वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया* ,इस दौड़ के बाद विदेश में होने वाली अंतर्राष्टीय मैराथन प्रतियोगिताओ में भाग लेने के लिए संजीव नायक एडवोकेट एलिजेविल हो गए है,विदेश में होने वाली प्रतिगिताओ में भाग लेने के लिए कम से कम एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में निर्धारित समयावधि में मैराथन पूर्ण करना अनिवार्य होता है इससे पूर्व संजीव नायक लहार से भिंड तक की 55 किलोमीटर की दौड़ पूर्ण कर चुके है,उदयपुर मैराथन के बाद भी पूर्व की भांति उन्होंने इस दौड़ को भी अपने नशा मुक्ति अभियान से जोड़कर युवाओ से नशे से दूर रहकर अपने शारीरिक क्षमता बढ़ाने व् नियमित रूप से व्यायाम कर,तन मन को स्वस्थ रखने का सन्देश दिया है उन्होंने बताया कि जब मै दौड़ सकता हूँ तो आप सब और अच्छा दौड़ सकते है,अपनी अमूल्य जवानी को देश व् समाजहित में लगा दो ,समय बहुत कीमती है यह वापस नहीं आएगा, संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि उनका दौड़ लगाने का उद्देश्य सिर्फ युवाओ को जाग्रत करना है,युवा जागें और अपने क्षेत्र व् देश का नाम रोशन कर अपने जीवन को सार्थक बनाएं *संजीव नायक समाजसेवी लहार*

*अंतर्राष्ट्रीय हॉफ मैराथन उदयपुर (राजस्थान )में दौड़े संजीव नायक* एसोसिएशन ऑफ़ इंटरनेशनल मैराथन एन्ड डिस्टेंस रैसेज द्वारा वेदांता उदयपुर हॉफ मैराथन प्रतियोगिता में लहार नगर के समाजसेवी एडवोकेट संजीव नायक ने भाग लिया,उक्त मैराथन में 22 किलोमीटर,10 किलोमीटर व् 5 किलोमीटर के इवेंट्स थे *जिसमे संजीव नायक एडवोकेट द्वारा 22 किलोमीटर की दौड़ को मात्र 118 मिनट में पूर्ण कर अपना सर्वोत्तम रिकॉर्ड बनाया,प्रतियोगिता में देश, विदेश से आये पंजीकृत चुनिंदा खिलाडियों ने भाग लिया जिसमे ओवेरोल उनका स्थान 11 वॉ रहा,व् आयु वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया* ,इस दौड़ के बाद विदेश में होने वाली अंतर्राष्टीय मैराथन प्रतियोगिताओ में भाग लेने के लिए संजीव नायक एडवोकेट एलिजेविल हो गए है,विदेश में होने वाली प्रतिगिताओ में भाग लेने के लिए कम से कम एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में निर्धारित समयावधि में मैराथन पूर्ण करना अनिवार्य होता है इससे पूर्व संजीव नायक लहार से भिंड तक की 55 किलोमीटर की दौड़ पूर्ण कर चुके है,उदयपुर मैराथन के बाद भी पूर्व की भांति उन्होंने इस दौड़ को भी अपने नशा मुक्ति अभियान से जोड़कर युवाओ से नशे से दूर रहकर अपने शारीरिक क्षमता बढ़ाने व् नियमित रूप से व्यायाम कर,तन मन को स्वस्थ रखने का सन्देश दिया है उन्होंने बताया कि जब मै दौड़ सकता हूँ तो आप सब और अच्छा दौड़ सकते है,अपनी अमूल्य जवानी को देश व् समाजहित में लगा दो ,समय बहुत कीमती है यह वापस नहीं आएगा, संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि उनका दौड़ लगाने का उद्देश्य सिर्फ युवाओ को जाग्रत करना है,युवा जागें और अपने क्षेत्र व् देश का नाम रोशन कर अपने जीवन को सार्थक बनाएं *संजीव नायक समाजसेवी लहार*
A2Z सभी खबर सभी जिले की

*अंतर्राष्ट्रीय हॉफ मैराथन उदयपुर (राजस्थान )में दौड़े संजीव नायक* एसोसिएशन ऑफ़ इंटरनेशनल मैराथन एन्ड डिस्टेंस रैसेज द्वारा वेदांता उदयपुर हॉफ मैराथन प्रतियोगिता में लहार नगर के समाजसेवी एडवोकेट संजीव नायक ने भाग लिया,उक्त मैराथन में 22 किलोमीटर,10 किलोमीटर व् 5 किलोमीटर के इवेंट्स थे *जिसमे संजीव नायक एडवोकेट द्वारा 22 किलोमीटर की दौड़ को मात्र 118 मिनट में पूर्ण कर अपना सर्वोत्तम रिकॉर्ड बनाया,प्रतियोगिता में देश, विदेश से आये पंजीकृत चुनिंदा खिलाडियों ने भाग लिया जिसमे ओवेरोल उनका स्थान 11 वॉ रहा,व् आयु वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया* ,इस दौड़ के बाद विदेश में होने वाली अंतर्राष्टीय मैराथन प्रतियोगिताओ में भाग लेने के लिए संजीव नायक एडवोकेट एलिजेविल हो गए है,विदेश में होने वाली प्रतिगिताओ में भाग लेने के लिए कम से कम एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में निर्धारित समयावधि में मैराथन पूर्ण करना अनिवार्य होता है इससे पूर्व संजीव नायक लहार से भिंड तक की 55 किलोमीटर की दौड़ पूर्ण कर चुके है,उदयपुर मैराथन के बाद भी पूर्व की भांति उन्होंने इस दौड़ को भी अपने नशा मुक्ति अभियान से जोड़कर युवाओ से नशे से दूर रहकर अपने शारीरिक क्षमता बढ़ाने व् नियमित रूप से व्यायाम कर,तन मन को स्वस्थ रखने का सन्देश दिया है उन्होंने बताया कि जब मै दौड़ सकता हूँ तो आप सब और अच्छा दौड़ सकते है,अपनी अमूल्य जवानी को देश व् समाजहित में लगा दो ,समय बहुत कीमती है यह वापस नहीं आएगा, संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि उनका दौड़ लगाने का उद्देश्य सिर्फ युवाओ को जाग्रत करना है,युवा जागें और अपने क्षेत्र व् देश का नाम रोशन कर अपने जीवन को सार्थक बनाएं *संजीव नायक समाजसेवी लहार*

*अंतर्राष्ट्रीय हॉफ मैराथन उदयपुर (राजस्थान )में दौड़े संजीव नायक* एसोसिएशन ऑफ़ इंटरनेशनल मैराथन एन्ड डिस्टेंस रैसेज द्वारा वेदांता उदयपुर हॉफ…
*💥ब्रेकिंग न्यूज़* *▪️भिंड कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गयी। इस दौरान एडीएम श्री एलके पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिवांगी अग्रवाल, एसडीएम भिण्ड श्री अखिलेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।*
कल रात 12 बजे अमायन पर एक ट्रैक ने कुच ली गाय मौके पर पहुंची पुलिस विशाल मिश्रा थाना लहार तुरन्त ट्रैक पकड़ लिया और गाय को नगर पालिका परिषद लहार के कांजी हाउस तक लेकर आए उसका इलाज भी करवाया कांजी हाउस पर उपस्थित थे पंकज प्रताप सिंह उगरापुर.अनूप दोहरे.देव परिहार एवं अन्य पुलिस स्टाप
सड़को पर बैठने वाली निराश्रित गायों को हटाने की कार्यवाही की जावे-कलेक्टर
A2Z सभी खबर सभी जिले की

सड़को पर बैठने वाली निराश्रित गायों को हटाने की कार्यवाही की जावे-कलेक्टर

*सड़को पर बैठने वाली निराश्रित गायों को हटाने की कार्यवाही की जावे-कलेक्टर* *जर्जर भवनो में स्कूल नहीं लगाए जाए और…
*💥लहार ब्रेकिंग* *नगर पालिका अधिकारी सी एम ओ ने हरी झंडी दिखाकर युवा मैराथन साइकिल रेस का किया शुभारंभ* *लहार नगर पालिका स्वच्छता ही सेवा 2024 युवा मैराथन साइकिल रेस नगर पालिका से फर्मेशी महाविद्यालय से दुबारा लहार नगर पालिका तक कराई गई।* *जिसमे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लहार स्कूल के छात्र प्रथम स्थान कृष्णा सिंह चौहान द्वितीय स्थान कृपाल बघेल तृतीय स्थान यागवेंद्र राठौर और मां मंगला देवी स्कूल का छात्र चतुर्थ स्थान पर भगत सिंह* *इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहे नगर पालिका सी एम ओ रामशंकर शर्मा और महेंद्र सिंह सूरज सर इंजिनियर परिहार सर इंजिनियर और समस्त नगर पालिका कर्मचारी और आदि लोग उपस्थित रहे।*
A2Z सभी खबर सभी जिले की

*💥लहार ब्रेकिंग* *नगर पालिका अधिकारी सी एम ओ ने हरी झंडी दिखाकर युवा मैराथन साइकिल रेस का किया शुभारंभ* *लहार नगर पालिका स्वच्छता ही सेवा 2024 युवा मैराथन साइकिल रेस नगर पालिका से फर्मेशी महाविद्यालय से दुबारा लहार नगर पालिका तक कराई गई।* *जिसमे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लहार स्कूल के छात्र प्रथम स्थान कृष्णा सिंह चौहान द्वितीय स्थान कृपाल बघेल तृतीय स्थान यागवेंद्र राठौर और मां मंगला देवी स्कूल का छात्र चतुर्थ स्थान पर भगत सिंह* *इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहे नगर पालिका सी एम ओ रामशंकर शर्मा और महेंद्र सिंह सूरज सर इंजिनियर परिहार सर इंजिनियर और समस्त नगर पालिका कर्मचारी और आदि लोग उपस्थित रहे।*

*💥लहार ब्रेकिंग* *नगर पालिका अधिकारी सी एम ओ ने हरी झंडी दिखाकर युवा मैराथन साइकिल रेस का किया शुभारंभ* *लहार नगर पालिका स्वच्छता ही सेवा 2024 युवा मैराथन साइकिल रेस नगर पालिका से फर्मेशी महाविद्यालय से दुबारा लहार नगर पालिका तक कराई गई।* *जिसमे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लहार स्कूल के छात्र प्रथम स्थान कृष्णा सिंह चौहान द्वितीय स्थान कृपाल बघेल तृतीय स्थान यागवेंद्र राठौर और मां मंगला देवी स्कूल का छात्र चतुर्थ स्थान पर भगत सिंह* *इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहे नगर पालिका सी एम ओ रामशंकर शर्मा और महेंद्र सिंह सूरज सर इंजिनियर परिहार सर इंजिनियर और समस्त नगर पालिका कर्मचारी और आदि लोग उपस्थित रहे।*
A2Z सभी खबर सभी जिले की

*💥लहार ब्रेकिंग* *नगर पालिका अधिकारी सी एम ओ ने हरी झंडी दिखाकर युवा मैराथन साइकिल रेस का किया शुभारंभ* *लहार नगर पालिका स्वच्छता ही सेवा 2024 युवा मैराथन साइकिल रेस नगर पालिका से फर्मेशी महाविद्यालय से दुबारा लहार नगर पालिका तक कराई गई।* *जिसमे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लहार स्कूल के छात्र प्रथम स्थान कृष्णा सिंह चौहान द्वितीय स्थान कृपाल बघेल तृतीय स्थान यागवेंद्र राठौर और मां मंगला देवी स्कूल का छात्र चतुर्थ स्थान पर भगत सिंह* *इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहे नगर पालिका सी एम ओ रामशंकर शर्मा और महेंद्र सिंह सूरज सर इंजिनियर परिहार सर इंजिनियर और समस्त नगर पालिका कर्मचारी और आदि लोग उपस्थित रहे।*

*💥लहार ब्रेकिंग* *नगर पालिका अधिकारी सी एम ओ ने हरी झंडी दिखाकर युवा मैराथन साइकिल रेस का किया शुभारंभ* *लहार…
आपका हर घंटा और हर मिनट खुशियों से भरा हो, और आपका जन्मदिन आपके लिए बेहतरीन हो! आपका जन्मदिन सुखद यादों, अद्भुत क्षणों और उज्ज्वल सपनों से भरे एक वर्ष की शुरुआत हो। आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! जीवन आपको ढेर सारी खुशियाँ, सफलताएँ प्रदान करे, और आशा है कि आपकी सभी इच्छाएँ पूरी हों!
*लहार एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी रावतपुरा सरकार एवं कांक्षी सरकार पर रहे मौजूद।* *रावतपुरा-:* श्रीमान एसडीओपी महोदय लहार प्रवीण त्रिपाठी जी ने रावतपुरा सरकार देवस्थानम एवं कांक्षी सरकार धाम जाकर आज बुढ़वा मंगल के पावन पर्व पर सुवह से लेकर शाम तक उपस्थित रहकर श्रद्धालुओं को आने वाली किसी भी समस्या व यातायात व्यवस्था ,पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण किया।
Back to top button
error: Content is protected !!