*अंतर्राष्ट्रीय हॉफ मैराथन उदयपुर (राजस्थान )में दौड़े संजीव नायक*
एसोसिएशन ऑफ़ इंटरनेशनल मैराथन एन्ड डिस्टेंस रैसेज द्वारा वेदांता उदयपुर हॉफ मैराथन प्रतियोगिता में लहार नगर के समाजसेवी एडवोकेट संजीव नायक ने भाग लिया,उक्त मैराथन में 22 किलोमीटर,10 किलोमीटर व् 5 किलोमीटर के इवेंट्स थे *जिसमे संजीव नायक एडवोकेट द्वारा 22 किलोमीटर की दौड़ को मात्र 118 मिनट में पूर्ण कर अपना सर्वोत्तम रिकॉर्ड बनाया,प्रतियोगिता में देश, विदेश से आये पंजीकृत चुनिंदा खिलाडियों ने भाग लिया जिसमे ओवेरोल उनका स्थान 11 वॉ रहा,व् आयु वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया* ,इस दौड़ के बाद विदेश में होने वाली अंतर्राष्टीय मैराथन प्रतियोगिताओ में भाग लेने के लिए संजीव नायक एडवोकेट एलिजेविल हो गए है,विदेश में होने वाली प्रतिगिताओ में भाग लेने के लिए कम से कम एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में निर्धारित समयावधि में मैराथन पूर्ण करना अनिवार्य होता है इससे पूर्व संजीव नायक लहार से भिंड तक की 55 किलोमीटर की दौड़ पूर्ण कर चुके है,उदयपुर मैराथन के बाद भी पूर्व की भांति उन्होंने इस दौड़ को भी अपने नशा मुक्ति अभियान से जोड़कर युवाओ से नशे से दूर रहकर अपने शारीरिक क्षमता बढ़ाने व् नियमित रूप से व्यायाम कर,तन मन को स्वस्थ रखने का सन्देश दिया है उन्होंने बताया कि जब मै दौड़ सकता हूँ तो आप सब और अच्छा दौड़ सकते है,अपनी अमूल्य जवानी को देश व् समाजहित में लगा दो ,समय बहुत कीमती है यह वापस नहीं आएगा, संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि उनका दौड़ लगाने का उद्देश्य सिर्फ युवाओ को जाग्रत करना है,युवा जागें और अपने क्षेत्र व् देश का नाम रोशन कर अपने जीवन को सार्थक बनाएं *संजीव नायक समाजसेवी लहार*