सीकर. संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने गुरूवार को धोद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कंवरपुरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों के अभाव-अभियोग सुने। संभागीय आयुक्त ने एक-एक फरियादी की बात तसल्ली से सुनी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के संबंध में निर्देश प्रदान किए।
ग्रामीणों ने इस दौरान खातेदारी भूमि से अतिक्रमण हटाने, पत्थरगढ़ी करवाने, गांव में गन्दे पानी की निकासी, प्रभूदयाल ने अल्पकालीन फसली ऋण का मुआवजा दिलवाने, दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर क्लेम दिलवाने, नियम विरूद्ध रास्ता नहीं काटने, विद्यालय में बंद पडे कक्षा—कक्षों को शुरू करवाने, आवास निर्माण व शौचालय निर्माण के लिए आर्थिक सहायता दिलवाने, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कंवरपुरा में प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, मंत्रालयिक कार्मिकों के रिक्त पदों को भरने, कंवरपुरा मुख्य सड़क से पालवास सड़क की मरम्मत करवाने, गांव में महात्मागांधी पुस्तकालय स्वीकृत करवाने, कंवरपुरा विद्यालय में कृषि संकाय खोलने, यूआईटी मास्टर प्लान 2041 का सर्वे करवाकर संशोधन करवाने, विद्युत लाईन का उंचा करवाने, कंवरपुरा में रोड़वेज बस शुरू करवाने सहित विभिन्न समस्याओं और जरूरतों की ओर संभागीय आयुक्त का ध्यान आकर्षित किया, जिस पर संभागीय आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को अविलंब समस्या समाधान और आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए।
संभागीय आयुक्त सिंघवी ने इस दौरान अधिकारियों से कहा कि वे सकारात्मक रुख रखकर लोगों की समस्याओं का संवेदनशीलता से निस्तारण करें। सभी अधिकारी-कर्मचारी समय पर दफ्तर आएं, दफ्तरों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें और फरियादियों की समस्याओं को तसल्ली से सुनें। समस्याओं का समाधान यदि आपके स्तर पर संभव है तो प्रार्थी को राहत दें अन्यथा संबंधित अधिकारी को प्रकरण अग्रेषित कर समाधान के लिए कहें। जब कोई व्यक्ति समस्या लेकर आए तो बात को घुमाएं नहीं, फरियादी को चक्कर नहीं लगवाएं। तसल्ली से उसकी बात सुनें और कहां उसकी समस्या का सही समाधान हो सकता है, इस बारे में सही राय दें। उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें आमजन की समस्याओं को लेकर चिंता होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आप सबसे पहले कार्यालय मेें आने के बाद स्वयं अधिकारी सम्पर्क पोर्टल को देखे कितने सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत पेंडिंग है या नहीं है तो उसका निस्तारण करना सुनिश्चित करें, अपने विभाग से संबंधित समस्याओं का चिन्हीकरण करें और उनके समाधान की दिशा में प्रोएक्टिव होकर काम करें। सुपरविजन ठीक होने से ही अनेक समस्याओं का स्वतः निस्तारण हो जाएगा। छोटी – बड़ी सब समस्याओं को चिन्हित करके रखें और उनके समाधान भी खोजें, सकारात्मक रहकर काम करेंगे तो कोई न कोई रास्ता निकल ही जाएगा।
संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने अधिकारियों को साफ—सफाई के निर्देश देते हुए कहा कि 30 नवम्बर तक कलेक्ट्रेट सहित सभी जिला व ब्लॉक के सरकारी कार्यालयों में आगामी सरकारी अवकाश के दिन शनिवार व रविवार को तथा इससे अगले शनिवार व रविवार को भी कार्यालयों में साफ – सफाई का सघन अभियान चलाया जाए साथ ही प्रत्येक कार्यालय की सफाई से पूर्व तथा सफाई के बाद की फोटो व वीडियो भी भेजने के निर्देश दिए है। वंदना ने कहा कि औचक निरीक्षण में सफाई नहीं होने या कमी पाए जाने पर कार्यालयाध्यक्ष उत्तरदायी होंगे। सरकारी अवकाश के दिन कार्मिकों को आपसी सहयोग से रिकार्ड एंव सामान की छंटनी कर उसे व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने संभागीय आयुक्त को आश्वस्त किया कि रात्रि चौपाल में उन्होंने जो भी निर्देश दिए है उनकी अक्षरश: पालना सुनिश्चित की जायेगी। रात्रि चौपाल के दौरान धोद उपखण्ड अधिकारी राहुल मल्होत्रा, तहसीलदार भीम सेन सैनी, सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरण मल, विकास अधिकारी रश्मी मीणा, सीबीईओ सीताराम खारिया, कंवरपुरा ग्राम सरपंच गोर्वर्धन, जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा, उपनिदेशक सांख्यिकी डॉ. अनिल शर्मा,उपवन संरक्षक रामावतार दूधवाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं परिवादी, ग्रामीणजन उपस्थित रहे।