परिणाम पर लगीं निगाहें, कल सुबह आठ बजे से मतगणना
मंडी समिति में सुबह आठ बजे से तेईस नवंबर को वोटोंकी गिनती शुरू होगी। प्रशासनिक अफसरों ने इसके लिएतैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। मतगणना केलिए कर्मचारियों की ड्यूटी तय हो चुकी है। पुलिस प्रशासनकड़ी सुरक्षा में मतगणना कराएगा। मझोला स्थित मंडी समितिमें वोटों की गिनती होगी। अपर जिला मजिस्ट्रेट उप जिलानिर्वाचन अधिकारी गुलाब चंद्र ने बताया कि मंडी समितिमझोला में गोदाम नंबर-1 में तेईस तारीख को मतगणनासुबह आठ बजे से होगी। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचनअधिकारी लखनऊ ने मुरादाबाद की 29 कुंदरकी विधानसभाक्षेत्र के उप निर्वाचन के लिए मतगणना कंद्र को अनुमोदितकर दिया है। आयोग के अनुमोदन के अनुसार मतगणनादिनांक 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से यूपी स्टेट वेयर हाउसस्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर मझोला, मुरादाबादमें बने गोदाम संख्या-1 में होगी। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद