संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा से गढ़वा चिनिया में विशाल जनसभा कल्पना सोरेन संबोधन की शुरुआत सभा में जमकर विपक्ष पर हमला बोली उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ढाई साल में जितना कार्य किया है, भाजपा के 20 साल के शासन में भी वैसा कार्य नहीं हो पायेगा।
उन्होंने विकास योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि मईया समान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, बिजली बिल माफी, किसानों के 2 लाख तक के बिल माफी, सावित्रीबाई फुले योजना सहित कई तरह की योजनाएं चलाई गयी है। जिससे यहां के जनता को काफी लाभ हुआ है। कल्पना ने कहा है कि हमारी सरकार मजदूर, किसान, दलित, पिछड़ा की सरकार है और यह बेटियों की सरकार है।मां और बुजुर्ग और आदिवासी, पिछडे, अल्पसंख्यकों की सरकार है। यह सरकार जनहित का कल्याण के लिए हमेशा कार्य करती रही है। जिससे विपक्षि घबरा गए हैं। उन्होंने मिथिलेश ठाकुर के बारे में कहा कि जो पहले गढ़वा की स्थिति थी आज गढ़वा की तस्वीर बदल गई है यहां 1000 करोड रुपए के सड़क बनवाई गए हैं 25 लाख परिवारों का हरा राशन कार्ड बनवाया गया है।जब केंद्र की सरकार पीएम आवास बंद कर दी तो हमने अबुआ आवास योजना लाकर 25 लाख परिवारों को लभान्वित करने का काम किया है। कहा की भाजपा के लोगों ने हेमंत सोरेन को झूठे आरोप में पांच माह तक जेल में रखा ताकि यहां के गरीब लोगों का विकास ना हो।
फिर भी ढाई साल में जितना लंबी लकीर हमारी सरकार ने खींच दी है विपक्ष के लोगों ने 20 साल तक राज करने पर भी नहीं कर पाए हैं। कल्पना सोरेन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मिथिलेश ठाकुर को तीर धनुष निशान पर बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाएं। पहले मतदान उसके बाद जलपान करें। मौके पर मिथिलेश ठाकुर ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भाजपा के लोग फिर यहां के जनता को ठगने के लिए वोट मांग रहे हैं जो सबसे बड़ा ठग है। लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमने जो काम किया है विकास के नाम पर हमें वोट करें आने वाला जब मेरा सरकार बनेगा तो हम बाकी कामों को और बेहतर तरीके से करेंगे ।