
गया, 20 जून 2025, बिहार में मॉनसून की पूरी तरह आ चुकी है। विगत 48 घंटे से झारखंड के विभिन्न स्थान पर हैवी वर्ष के कारण गया जिले के बोधगया क्षेत्र के बतसपुर, छाछ एवं घोगड़िया गांव के खेतों में पानी प्रवेश हुआ है, जो अब तेजी से निकल गया है। जिला पदाधिकारी गया शशांक शुभंकर ने आज स्वयं स्पॉट पर पहुंचकर पूरे स्थिति का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों से पूरी जानकारी लिया है। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि स्वयं एवं अतिरिक्त 04 टीम लगाकर 48 घंटे के अंदर फसल क्षति का पूरी तरह सर्वे करवाये। उन्होंने कहा कि जो सड़क, वर्षा के पानी बहाव के कारण कटी है, उसे तेजी से मरम्मत करवाया जाएगा। बांध बनाकर रोड को संरक्षित किया जाएगा। उक्त गांव जो नदी के सटे हुए हैं उन गांव के सड़क के किनारे बांध लगाया जाएगा साथ ही प्रोटेक्शन वर्क का काम करवाया जाएगा। इसके अलावा घोगढिया गांव तक बांध बनाया जाएगा। सड़क के दोनों तरफ जहां-जहां पानी ओवरफ्लो होने की संभावना है, वहां पर निरीक्षण किया जाएगा, उसी के आधार पर बांध बनाया जाएगा। डीएम ने पइन की सफाई करवाने को कहा ताकि तेजी से पानी निकल सके।
डीएम ने अंचलाधिकारी बोधगया को निर्देश दिया है कि राजस्व कर्मचारियों के साथ अगले 24 घंटे में प्रभावित सभी गाँव का निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट प्रतिवेदित करे।
निरीक्षण में डीएम ने कहा कि पानी के बहाव में जहां पर सड़क का कटाव हुआ है वहां पर तेजी से आवागमन सुचारू करवाये। साथ ही पानी को ह्यूमन पाइप लगाकर पानी निकास करवाये।
उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इस क्षेत्र का निरीक्षण कर कहां पर प्रोटेक्शन वाल, कहां पर हयूम पाइप, किन स्थान पर बांध इत्यादि का निर्माण किया जाना है, इसका तेजी से प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध करवाये।
डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राथमिक विद्यालय घोगरिया में अतिरिक्त 02 कमरा का निर्माण तेजी से करवाये, ताकि बच्चो का पढाई सही से हो सके।
विदित हो कि कल संध्या से ही अपर समाहर्ता आपदा श्री पंकज कुमार इस क्षेत्र में कैम्प करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी बोधगया के माध्यम से पीड़ित परिवारों को सहायता प्रदान करवा रहे हैं।
जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों से अपील की जाती है कि -
नदी किनारे तथा निचले इलाकों में रहने वाले लोग सतर्क रहें एवम जानमाल की सुरक्षा हेतु नदियों या इन नदियों से निकलने वाली आहर/नहर/पइन के किनारे पर नहीं जाएं । साथ ही बच्चों एवम पशुओं को विशेषतः नदियों से दूर रखें। किसी भी परिस्थिति में नदियों के शुरुआती पानी की अवस्था को देखते हुए नहाने या तैरने नहीं जाएं क्योंकि पानी के ऊपर से बढ़ने के दौरान जलस्तर में लगातार वृद्धि होते रहती है ।
जल स्तर में अप्रत्याशित वृद्धि की स्थिति में तुरंत सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित हो जाएं।
अफवाहों पर ध्यान न दें, केवल जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही सूचना का ही पालन करें।
निरीक्षण में अपर समाहर्ता आपदा, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन, अंचलाधिकारी बोधगया, थानाध्यक्ष बोधगया सहित अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़




