
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। क्षत्रिय खंगार राजवंश प्रगति कल्याण समिति के सागर के मीडिया प्रभारी इंद्रजीत राय समाज सेवा के हमेशा तत्पर तैयार रहते थे। वह किसी भी विषय में लिखते थे बहुत सोच समझकर एक एक शब्द चुन चुन कर बहुत सुन्दर लगते थे बहुत ही मिलनसार हसमुख स्वाभिमान स्वाभाव के धनी व्यक्ति थे इन्होंने अपनी पहचान समाज में सागर के अलावा बाहर भी बहुत अच्छी बनाई थी इनके जाने से समाज के लिए बहुत बड़ी अपूर्णीय क्षति हुई जिसकी भरपाई करना समाज के बहुत मुश्किल है ईश्वर इनकी आत्मा को शांति दे और अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार लिए यह दुःख सहन कर की शक्ति प्रदान करें क्षत्रिय खंगार राजवंश प्रगति कल्याण समिति विनम्रतापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करती है।