

लावारिस बैग से मिले 20 लाख के जेवरात लौटाकर,पुलिसकर्मियों ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित
उरई (जालौन), 6 जुलाई। तुलसीधाम गेस्ट हाउस के पास सड़क पर पड़ा एक लावारिस बैग जालौन पुलिस के लिए ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की परीक्षा साबित हुआ, जिसमें उन्होंने पूरी निष्ठा से खरा उतरते हुए करीब 20 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और नकदी उनके असली हकदार को सौंप दिए।
यह सराहनीय कार्य मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक ब्रजेश कुमार यादव, आरक्षी ब्रजभान सिंह और डायल 112 के आरक्षी नितिन पांडेय ने मिलकर अंजाम दिया। 4 जुलाई को डायल 112 पर सूचना मिली कि तुलसीधाम गेस्ट हाउस के पास एक संदिग्ध बैग पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बैग को कब्जे में लेकर जांच की।
बैग खोलने पर उसमें ₹4180 नकद, करीब 200 ग्राम सोने व 500 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद हुए, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹20 लाख आंकी गई। पुलिस ने जब इसके मालिक की तलाश की तो पता चला कि यह सामान मिथलेश प्रताप, निवासी तुलसीधाम कॉलोनी उरई का है, जो वर्तमान में नोएडा में निवास कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, मिथलेश का मानसिक रूप से अस्वस्थ बच्चा गलती से यह बैग सड़क पर फेंक आया था। पुलिस ने सत्यापन के बाद उनके परिजनों को पूरी संपत्ति सुरक्षित रूप से सुपुर्द कर दी। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने ईमानदारी व सतर्कता का परिचय देने वाले इन तीनों पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
रिपोर्ट = हिमांशु सोनी ज़िला संपादक जालौन
ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें= 8887592943