
डीडवाना-कुचामन जिले मे मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जिले के 09 धर्म गुरुओं, महन्तों एवं संतों का सम्मान जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीगण किया गया। गुरु वंदन एवं एवं गुरु सम्मान कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का शुभकामना सन्देश, 2100 रूपये की भेंट, शॉल, श्रीफल, पुष्प माला एवं मिष्ठान भेंट कर धर्म गुरुओं, महन्तों एवं संतां का सम्मान किया गया।
राज्यमंत्री श्री विजय सिंह चौधरी ने नावां के कुंडधाम पांचोता में महन्त श्री हरिदास जी महराज, बडलाधाम गोगोर में सीताराम दास जी महाराज का, कुचामन के अडकसर बगीची में श्री ओमदास जी महाराज का सम्मान किया।
वहीं डीडवाना में नागौरिया मठ के स्वामी श्री विष्णु प्रपन्नाचार्य जी महाराज और श्री लक्ष्मण दास जी महाराज भृतहरि आश्रम जोगामंडी का सम्मान जितेंद्र सिंह जोधा व तहसीलदार सुमेर सिंह द्वारा किया गया।
लाडनूं में महंत श्री गौतम दत्त शास्त्री जी महाराज एवं सिद्धपीठ श्री पाबोलाव धाम के महंत श्री कमलेश्वर भारती जी का सम्मान गजेंद्र सिंह आडिट द्वारा किया गया, वहीं मकराना में विधायक श्री जाकिर हुसैन गैसावत व प्रधान श्रीमती सुनीता भींचर ने ग्राम बरवाली में महामंडलेश्वर रघुवर दास जी महाराज और बरवाड़ा धाम में बाबा बालकनाथ जी महाराज का सम्मान किया गया।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राजस्थान सरकार द्वारा सम्मानित होने पर धर्म गुरुओं, महन्तों एवं साधू-संतों ने खुशी का इजहार किया है साथ उन्होंने राजस्थान सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा का आभार जताया है।