A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेश

साप्ताहिक हाट स्थल पर डेंगू प्रदर्शनी का आयोजन

हाट बाजार डेंगू प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
……………………………………………..
बागरदा, बुधवार , 16 जुलाई 25 ,
प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेंद्र मिमरोट के निर्देश अनुसार बागरदा में सेक्टर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर श्रद्धा हार्डिया के मार्गदर्शन में साप्ताहिक हाट बाजार स्थल पर डेंगू प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।प्रदर्शनी में बैनर, पोस्टर, फ्लिप बुक से डेंगू से बचाव की जानकारी प्रदर्शित की गई ,प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य जुलाई माह डेंगू में वेक्टर जनित रोगों से बचाव एवं लार्वा नष्ट करने के विभिन्न तरीकों से जन समुदाय को जागृत करना बताया गया । इसी कड़ी में स्टेट आर आई मॉनिटर अखलेश चतुर्वेदी , मलेरिया निरीक्षक अंतरसिंह चौहान, उस्मान पठान आशा कार्यकर्ता रेवा फूलकर ,वंदना मालाकार ,हसीना बी,संध्या उपाध्यक्ष और संतोष वर्मा ने विभिन्न स्थानों से आए व्यापारियों को पम्पलेट का वितरण किया ओर मच्छरों के लार्वा भी दिखाकर कर समझाया कि डेंगू फैलाने वाले मच्छर छत पर रखी पानी की खुली टंकी , टूटे बर्तन ,मटके ,नारियल की खोल एवं बेकार फेंके हुए टायरों के अंदर एकत्र होते हे और काटने पर डेंगू जैसी बीमारी फैलाते हे ,ऐसे सभी कंटेनरों को सुरक्षित जगह रख देवे ताकि उनमें वर्षा का पानी जमा न होने पाए ताकि मच्छरों की उत्पति को रोका जा सके ,जल जमाव स्थलों में जला हुआ तेल या केरोसिन का छिड़काव भी कर सकते हे ,इस अवसर स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर फूलकर ,हरि भाई मालाकार और स्वास्थ्य विभाग बाग़रदा से सोनचरन पटेल , प्रवीण पवार भी उपस्थित रहे।

:- रामेश्वर फूलकर पत्रकार बांगरदा

0-0x0-0-0#
0-0x0-0-0#
0-0x0-0-0#
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!