A2Z सभी खबर सभी जिले की

देवास-भोपाल हाईवे पर आयशर वाहन पलटी खाया, 4 लोग घायल एक देवास किया रेफर

देवास-भोपाल हाईवे पर आयशर वाहन पलटी खाया, 4 लोग घायल हाईवे पर पानी भरा होने से दुर्घटना हुई, रोड पर हो रहे बड़े बड़े गड्डे 

 

देवास-भोपाल हाईवे पर शुक्रवार को गंधर्वपुरी फाटे के समीप एक आयशर वाहन पलटी खा गया। इस दुर्घटना में एक दो पहिया वाहन भी इसकी चपेट में आ गया। इस घटना में 4 लोग घायल हो गए। जिसमें एक को गंभीर चोंट आने से देवास रैफर किया है। जिसमें सवार ड्राइवर व क्लिनर को गंभीर चोंट आई है। जिनका सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर देवास रैफर किया है। वहीं इस मे मोटरसाइकिल सवार दो लोग चपेट में आने से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलने पर टीआई आशीषसिंह राजपूत दलबल के साथ मौके पर पहुंचे व ट्रैफिक व्यवस्था संभाली। हाईवे पर पानी निकासी नही, बड़े बड़े गड्डे दे रहे हादसों को न्योता- हाईवे संचालन करने वाली टोल कंपनी रोड को दुरुस्त करने व उपभोक्ता को सुगम यात्रा प्रदान करने के लिए भारी भरकम राशि वसूलती है लेकिन रोड को दुरुस्त करने की बारी आती है तब कंपनी हाथ खेंच लेती है। देवास-भोपाल हाईवे पर जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई है, उस स्थान पर पानी भरा रहता है। यह सालों से बनी हुई है लेकिन इस पर आजतक न कंपनी ध्यान दिया न ही शासन और प्रशासन जबकि इस रोड पर जवाबदार कई बार सफर करते है। हाईवे पर रोड के दोनों और साइड शोल्डर नही भरे हुए है। साथ ही जगह-जगह बड़े बड़े गड्डे हो गए। रोड के आसपास रहने वाले आमजन ने प्रशासन से मांग की है कि समस्या को हल किया जाएं।

Back to top button
error: Content is protected !!