
क्षेत्रीय प्रबंधन ने आरवीएम को वार्ता हेतु किया आमंत्रित।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। राजधार साइडिंग से जुड़े सात सूत्री मांगों से संबंधित, आरवीएम, क्षेत्रीय सचिव रामचंद्र उरांव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राजधार साइडिंग को लेकर मोर्चा विस्थापितों, वंचितों के हित में रोजगार, मुआवजा, लंबित नौकरी, भूखंड के बदले एक मुस्त भुगतान, विस्थापितों को निजी कंपनी में बहाली, प्रदूषण में रोक, इत्यादि से संबंधित सभी दर्जनों विस्थापित गांव के साथ-साथ आंदोलनरत है। इसे लेकर आरवीएम के पत्रांक 332 /25 मांग के आलोक में आज दिनांक 19/07/2025 को समय 11:00 बजे,महाप्रबंधक सभाकक्ष में वार्ता एवं अहम निर्णय लेने हेतु सीसीएल प्रबंधन के द्वारा वार्ता हेतुआमंत्रित किया गया है। जिसमे जिसमें रैयतों, विस्थापितों,प्रभावितों से भारी संख्या में बैठक में भाग लेने की अपील की गई।